Hyundai Creta ने भारत में पूरे किए 10 साल, बिक्री ने पार की 12 लाख यूनिट्स की संख्या
Hyundai Motor: हुंडई की पॉपुलर मिड-साइज़ SUV Creta ने भारत में 10 साल का सफर पूरा कर लिया है। साल 2015 में लॉन्च हुई यह कार आज देश की सबसे पसंदीदा SUV में से एक बन चुकी है। Hyundai ने जानकारी दी है कि अब तक इसकी 12 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं और यह अपने सेगमेंट की करीब 31% हिस्सेदारी पर कब्जा बनाए हुए है।
हुंडई मोटर इंडिया के COO तरुण गर्ग के अनुसार, Creta सिर्फ एक गाड़ी नहीं, बल्कि एक विरासत बन चुकी है। यह टेक्नोलॉजी, भरोसे और ग्राहकों की उम्मीदों पर खरी उतरती रही है। जैसे-जैसे भारत में SUV की डिमांड बढ़ी, Creta ने भी खुद को लगातार अपग्रेड किया और प्रतिस्पर्धा में सबसे आगे बनी रही।
लॉन्च के शुरुआती साल 2016 में इसकी करीब 93 हजार यूनिट्स बिकी थीं, जबकि 2024 में यह आंकड़ा लगभग 1.87 लाख यूनिट्स तक पहुंच गया। इसकी लगातार बढ़ती लोकप्रियता ने इसे मिड-साइज SUV सेगमेंट का लीडर बना दिया है।इंजन ऑप्शंस की बात करें तो Hyundai Creta तीन विकल्पों में आती है।
पहला है 1.5 लीटर नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो 115 PS पावर देता है। दूसरा है 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जिससे 160 PS पावर और 253 Nm टॉर्क मिलता है। तीसरा ऑप्शन 1.5 लीटर डीजल इंजन का है, जो 116 PS पावर और 250 Nm टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें मैनुअल, ऑटोमैटिक, IVT और 7-स्पीड DCT के विकल्प मिलते हैं।