Hyundai Aura Base Model: दो लाख की डाउन पेमेंट के बाद जानें कितनी बनेगी EMI
Hyundai Motor: भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट सेडान कारों की अच्छी डिमांड है और इस सेगमेंट में Hyundai Aura भी ग्राहकों की पसंद बन चुकी है। कंपनी इसे कई वेरिएंट्स में ऑफर करती है। अगर आप इसके बेस मॉडल E को खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको इसकी ऑन-रोड कीमत से लेकर डाउन पेमेंट और EMI तक का पूरा हिसाब बता रहे हैं।
कीमत और ऑन-रोड खर्च
Hyundai Aura का बेस वेरिएंट E, 6.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध है। लेकिन कार खरीदते समय केवल एक्स-शोरूम कीमत ही नहीं, बल्कि रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस का खर्च भी जोड़ना होता है। दिल्ली में इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करीब 52 हजार रुपये और इंश्योरेंस लगभग 33 हजार रुपये आता है। इन सब खर्चों को मिलाकर इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 7.40 लाख रुपये बैठती है।
डाउन पेमेंट और EMI कैलकुलेशन
अगर आप इस कार को दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट देकर खरीदते हैं, तो शेष 5.40 लाख रुपये का लोन लेना होगा। बैंक अगर आपको 9% ब्याज दर पर सात साल की अवधि के लिए लोन देता है, तो हर महीने लगभग 8,693 रुपये की EMI चुकानी होगी। यानी आपको सात साल तक लगातार यह राशि देनी होगी।
कुल लागत कितनी होगी?
लोन की अवधि पूरी होने तक आपको ब्याज के तौर पर करीब 1.90 लाख रुपये अतिरिक्त देने होंगे। इसका मतलब है कि Hyundai Aura के बेस मॉडल की कुल कीमत ब्याज और अन्य खर्चों को मिलाकर लगभग 9.30 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी। यानी एक्स-शोरूम कीमत से यह करीब 2.76 लाख रुपये ज्यादा पड़ेगी।
किससे है मुकाबला?
Hyundai Aura का मुकाबला भारतीय बाजार में मौजूद अन्य कॉम्पैक्ट सेडान कारों से होता है। इसमें Maruti Suzuki Dzire, Tata Tigor और Honda Amaze जैसी गाड़ियां शामिल हैं। इन कारों के साथ Aura फीचर्स, कीमत और माइलेज के आधार पर सीधी टक्कर देती है।