Movie prime

बारिश में गाड़ी को जंग से कैसे बचाएं? अपनाएं ये 5 आसान उपाय

 

Car Maintenance Tips: मानसून का मौसम जहां सुकून और ठंडक लेकर आता है, वहीं यह आपकी गाड़ी के लिए कई समस्याएं भी खड़ी कर सकता है। सबसे आम समस्या है गाड़ी के मेटल हिस्सों में जंग लगना। अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए, तो यह आपकी गाड़ी की परफॉर्मेंस और उम्र दोनों को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में आप कुछ आसान उपाय अपनाकर अपनी गाड़ी को मानसून में सुरक्षित रख सकते हैं।

1. वाटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल करें
बारिश में गाड़ी को खुले में छोड़ना नुकसानदायक हो सकता है। एक अच्छी क्वालिटी का वाटरप्रूफ कवर खरीदें, जिससे आपकी गाड़ी पानी, धूल और नमी से सुरक्षित रहे।

2. गाड़ी को साफ और सूखा रखें
बारिश से लौटने के बाद गाड़ी पर जमी मिट्टी और गंदगी को साफ करें और उसे अच्छे से सूखा लें। नमी और गंदगी जंग की सबसे बड़ी वजह होती है।

3. एंटी-रस्ट कोटिंग जरूर कराएं
गाड़ी के निचले हिस्से और मेटल पार्ट्स पर एंटी-रस्ट कोटिंग करवाने से जंग लगने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है। यह एक बार का निवेश होता है, जो गाड़ी को लंबे समय तक सुरक्षित रखता है।

4. सही जगह पार्क करें
गाड़ी को ऐसे स्थान पर पार्क करें जहां पानी जमा न होता हो और सीधी बारिश न पड़े। इससे निचले हिस्से और टायर आदि को नुकसान नहीं होगा।

5. छोटे हिस्सों की देखभाल करें
ब्रेक्स, साइलेंसर, नट-बोल्ट और दरवाजों के जोड़ों पर समय-समय पर लुब्रिकेंट लगाते रहें। इससे इन पर जंग लगने की आशंका कम होगी।