Gold Vs Tariff: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से सोने की कीमतों पर कितना पड़ेगा, देखिए पूरी रिपोर्ट

Gold Rate: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ लगा दिया है। इसका असर भविष्य में सोने की कीमतों पर पड़ना तय है। ऑल इंडिया जूलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के प्रेजिडेंट पंकज अरोड़ा ने बताया कि टैरिफ के नाम पर दहशत चल रही थी। अब स्पष्ट हो गया है। मार्केट में पहले से अनुमान था कि ऐसा कुछ होगा। यही वजह रही कि सोने की कीमतों में पहले ही बढ़ोतरी देखी गई।
अब ऐलान के बाद 1 प्रतिशत की तेजी अंतरराष्ट्रीय बाजार में नजर आ रही है। ये टैरिफ 9 अप्रैल से लागू होगा। मगर, इसका असर आज से मार्केट में दिखेगा। यदि शेयर बाजार में भारी गिरावट होती है, तो भारतीय रुपये की वैल्यू गिरेगी। रुपया कमजोर होने से सोना महंगा होता है।
पंकज ने बताया कि वीरवार को MCX पर 91423 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई लगा। वहीं, 11 बजे करीब 91 हजार रुपये रहा है। फिजिकल गोल्ड 93,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जो जीएसटी सहित भाव है। ध्यान देने वाली यह भी है कि सोने-चांदी को इस टैरिफ से बाहर रखा गया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने के प्राइस में 10 प्रतिशत की करेक्शन स्वभाविक है। पंकज ने कहा कि सोने की कीमतों में बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं है।
निवेशक अभी थोड़ा रुकें
पंकज अरोड़ा ने कहा कि मौजूदा स्थिति में निवेशकों को थोड़ा रुकना होगा। ट्रंप के आने के बाद ढाई महीनों में सोने के भाव में काफी तेजी आई है। अभी इंतजार करना चाहिए। आने वाले दिनों में 10 से 15 प्रतिशत करेक्शन की संभावना है। यदि लॉन्ग टाइम इन्वेस्ट करना है तो सोना खरीद सकते हैं। यदि भाव गिरेगा भी, तो साल दो साल में बढ़ेगा भी। अब जिनके घरों में शादी-ब्याह है, वो तो मजबूरी में परचेजिंग करेंगे। लेकिन अगर आप गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो अभी कुछ समय के लिए रुकना ठीक रहेगा।
जुलाई-अगस्त के बाद कीमतों में नरमी के संकेत
3-4 दिनों से टैरिफ के अंदेशों से गोल्ड के भाव में लगभग 1500 रुपये रोजाना की बढ़ोतरी हुई है। अब टैरिफ की घोषणा हो गई है। अभी लगता है कि गोल्ड महंगा होगा। अब शादी के सीजन में मजबूरी में लोग सोने की जूलरी खरीद रहे हैं। हालांकि, कुछ जानकारों का कहना है कि जुलाई-अगस्त के बाद सोने की कीमतों में नरमी के संकेत हैं।
फिलहाल तो सोने के बाजार में सन्नाटा है। अनिश्चितता के माहौल में हमेशा सोने की कीमतें बढ़ती है क्योंकि, ये सुरक्षित निवेश होता है। सारी दुनिया का भरोसा सोने में है। सभी गोल्ड परचेजिंग करते हैं।