Movie prime

PNB  FD Scheme: पीएनबी बैंक में 510 दिनों के लिए 5 लाख की FD करने पर कितना रिटर्न मिलेगा? जानिए यहां

 

PNB Uttam FD Scheme: अगर आप भी जमा की गई पूंजी किसी स्कीम में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं। जिसमें उनको कम समय में बंपर रिटर्न (Return) मिल सकें। तो ऐसी स्कीम पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चलाई जा रही है। दोस्तों इस स्कीम की खासियत यह है कि आपको इसमें केवल 510 दिनों के लिए निवेश करना होता हैं। जिस पर आपको आकर्षित ब्याज भी मिलता हैं। यह स्कीम उन लोगों के लिए डिजाइन की गई हैं, जो लोग लंबे समय के बजाय कम समय के लिए निवेश करना चाहते हैं। Punjab National Bank Uttam FD scheme

क्या है पीएनबी उत्तम एफडी स्कीम? What is this Punjab National Bank Uttam FD scheme. 
दरअसल, हम आपको जिस योजना की बात बता रहे थे। उसका नाम पीएनबी उत्तम एफडी स्कीम (PNB Uttam FD Scheme) हैं। इस स्कीम में नाबालिक बच्चे, आम नागरिक, वरिष्ठ नागरिक और महिलाएं भी निवेश कर सकती हैं। आपको इस स्कीम में 90 दिनों से लेकर 10 साल तक एफडी करने का विकल्प प्रदान किया जाता हैं।


इसके अलावा यहां पर आम नागरिकों के साथ वरिष्ठ नागरिकों को भी अच्छा लाभ मिलता है। इसके पश्चात आप 510 दिनों के अलावा 5 सालों तक भी निवेश कर सकते हैं। यहां पर निवेशकों को अवधि के आधारित ब्याज (Interest) दे दिया जाता है। अगर आपको भी लग रहा है, हमें इस स्कीम में निवेश (Scheme Investment) करना चाहिए, तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। ताकि, आपको इससे जुड़ी हुई सभी जानकारी समझ आ सकें। Punjab National Bank Uttam FD


 

इसमें आपको बाकी स्कीमों की तुलना में जमा राशि पर उच्च ब्याज दिया जाता है। ध्यान दीजिए पीएनबी की यह उत्तम एफडी स्कीम (Uttam FD Scheme) जो है, यह एक गैर कॉल योजना है। जिसका मतलब, अगर आप एक बार निश्चित अवधि के लिए पैसे जमा करते हैं। तो जब तक यह अकाउंट मैच्योर नहीं हो जाता। तब तक आप पैसे नहीं निकाल सकते हैं।


अवधि के आधार पर ब्याज
यदि कोई व्यक्ति 91 दिनों से लेकर 179 दिनों तक निवेश करता हैं, तो आपको 4.05 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है और वहीं सीनियर सिटीजन को भी 4.05 फ़ीसदी तक ब्याज मिलता है। इसके अलावा अगर आप 180 दिनों से लेकर 270 दिनों की अवधि के लिए पैसे जमा करते हैं, तो आपको 4.45 प्रतिशत तक का लाभ मिलता हैं। जबकि, वरिष्ठ नागरिकों को 4.47 प्रतिशत ब्याज मिलता है। 1 साल की एफडी करने पर आम नागरिकों को 5.25 फ़ीसदी तक ब्याज दिया जाता है और वहीं सीनियर सिटीजन को 5.35 प्रतिशत ब्याज मिलता हैं।


इसके अलावा 2 साल तक निवेश करने पर सामान्य नागरिकों को 5.25 फ़ीसदी इंटरेस्ट मिलता है और वरिष्ठ नागरिकों को 5.35 प्रतिशत इंटरेस्ट मिलता हैं। 2 से 3 साल के लिए सावधि जमा करने पर आपको 5.25 और वहीं सीनियर सिटीजन को 5.50 प्रतिशत सालाना ब्याज प्रदान किया जाता है। जबकि, 3 साल से लेकर 5 सालों तक पैसों की एफडी करने पर सामान्य नागरिकों को 5.35 फ़ीसदी और सीनियर सिटीजन को 5.76 हर साल ब्याज मिलता हैं। अगर वहीं 5 साल से लेकर 10 साल तक निवेश करेंगे, तो आपको 5.35 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 6.09 फ़ीसदी ब्याज मिलता हैं।


510 दिनों के लिए 5 लाख की FD करने पर कितना रिटर्न मिलेगा?
सबसे पहले यह जो स्कीम है, उन लोगों के लिए बेहद खास हैं। जो कम समय के लिए पैसे निवेश करने की चाह रखते हैं। तो देखिए अगर आप 5 लाख रुपए की एफडी 510 दिनों के लिए करते हैं।

तो आपको 6.70 प्रतिशत सालाना ब्याज दर के हिसाब से 48 हजार 946 रुपए केवल ब्याज मिलेगा और पूरी अमाउंट 5 लाख 48 हजार 946 रुपए मिलेगी Punjab National Bank Uttam ft Sikkim