Movie prime

गेहूं का एमएसपी 6.6% बढ़कर ₹2,585 क्विंटल,किस फसल का कितना बढ़ा एमएसपी

 

केंद्र सरकार ने रबी की छह फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। मार्केटिंग ईयर 2026-27 के लिए गेहूं का एमएसपी 6.59% बढ़ाकर 2,585 प्रति क्विंटल तय किया गया है।

पिछले साल यह दाम 2,425 रुपए प्रति क्विंटल था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया। न्यूनतम समर्थन मूल्य में यह बढ़ोतरी कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिशों के आधार पर की गई है। वहीं, दालों में आत्मनिर्भरता के लिए 11,440 करोड़ रु. की छह साल की 'नेशनल पल्सेस मिशन' को मंजूरी दी है। मिशन के तहत अरहर, उड़द और मसूर की खेती बढ़ाकर 2030 तक 350 लाख टन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।

किस फसल का कितना बढ़ा एम एस पी

गेहूं 2585 ,मसूर 7000, चना 5875, जौ 2150, सरसों 6200 कुसुम 6540