सेविंग खाते में कितना नगद राशि जमा करवा सकते है जाने आरबीआई के नियम
Rule case deposit
कितना केस रख सकते है बैंक खाते में RBI का नियम क्या कहता है।
आज के दौर में सेविंग अकाउंट सभी का होता है। बिना किसी अकाउंट के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते। बैंक में रखे पैसे को सबसे सुरक्षित माना जाता है। आप तय सीमा तक ही आपके अकाउंट में अमाउंट रख पाएंगे
चालिए जानते हैं RBI के इस नियम के बारे में कितना राशि रख सकते है बैंक खाते में RBI का नियम क्या कहता है।
आज के दौर में सेविंग अकाउंट सभी का होता है। बिना किसी अकाउंट के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते। बैंक में रखे पैसे को सबसे सुरक्षित माना जाता है। आप तय सीमा तक ही आपके अकाउंट में अमाउंट रख पाएंगे
कोई आम आदमी, छोटा व्यापारी या किसान हर किसी के पास एक से दो अकाउंट होते है। लेकिन सेविंग अकाउंट की केस रखने की एक लिमिट होती हैं। अगर आप RBI के रूल के अनुसार तय की गई सीमा से ज्यादा अमाउंट नहीं रख सकते इससे ज्यादा अमाउंट अगर आप रखते है तो आयकर विभाग का खतरा रहता हैं।
सेविंग खाते में पैसा जमा करने की कितनी लिमिट
खाता धारक के खाते में दस लाख रुपए तक जमा राशि रख सकते है अगर आप दस लाख से अधिक की लेन-देन करते है तो आप को आय कर विभाग या RBI को सूचित करना होता है।
ये सूचना आप को वार्षिक सूचना रिटर्न (ARI) या ITR के तहत देनी होती हैं। इसमें आप को टैक्स भरना होता है। अगर ये अमाउंट आपकी वार्षिक आय से अधिक है तो जवाबदही खाताधारक की होती हैं।
इसके अलावा चालू खाता (current account) में ये लिमिट 50 लाख तक की होती हैं।
पैन कार्ड की जरूरत कौनसी ट्रांजैक्शन पर पड़ती है चलिए जानते हैं।
अगर कोई खाताधारक 50 हजार रुपए से अधिक का लेन देन करता है तो PAN (permanent Account Number) या 60 नंबर फॉर्म की जरूरत पड़ती हैं। या या वार्षिक तय सीमा से अधिक की ट्रांजैक्शन होती है तो उसके लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। पैन कार्ड से आप की ट्रांजैक्शन को मापा जाता है इससे खाताधारक को टैक्स नहीं देना होता आयकर विभाग को आपको इस अमाउंट की जानकारी देनी होती है।
ये सबूत देना होता हैं कि आपके खाते में पैसे कहा से आए है। अगर आपके पास बचत खाता है तो एक तय सीमा तक ही अमाउंट रख सकते हैं । साथ ही इन पैसों को आप FD या SIP में निवेश कर सकते ओर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। अपनी जमा पूंजी निवेश के लिए आप बैंक में या बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी ले सकते हैं।