Movie prime

आयुष्मान कार्ड से 1 साल में एक व्यक्ति कितनी बार करा सकता है Free इलाज? जानें नियम 

 

Aayushman card Yojana : आयुष्मान कार्ड योजना देश की सबसे बड़ी हेल्थ योजना है जिसकी मदद से गरीब व्यक्ति एक साल में ₹500000 का मुफ्त इलाज करा सकता है। कई बार ऐसा होता है कि गंभीर बीमारियों की वजह से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है ऐसे में गरीब लोगों के लिए केंद्र सरकार के द्वारा बेहद शानदार स्कीम का संचालन किया जा रहा है।

 

आयुष्मान योजना के अंतर्गत गरीब लोगों को ₹500000 का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आयुष्मान पैनल में शामिल अस्पतालों में ही आप इलाज करवा पाएंगे।

 

लोगों के दिमाग में आयुष्मान योजना से जुड़ी कई बातें रहती है।ज्यादातर लोग सोचते हैं कि आयुष्मान योजना से 1 साल में अनलिमिटेड इलाज कराया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं है। इसके लिए भी नियम बनाए गए हैं जिसे जानना बेहद जरूरी  है।

आयुष्मान कार्ड योजना से एक बार में कितनी बार कर सकते हैं इलाज

 

 वीडियो रिपोर्ट की माने तो एक साल में आप आयुष्मान कार्ड योजना से कितनी भी बार इलाज कर सकते हैं लेकिन इसकी लिमिट ₹500000 ही रखी गई है। जब आप 1 साल में 5 लाख की लिमिट पूरी कर देते हैं तो आपको आयुष्मान कार्ड पर इलाज करने की सुविधा नहीं मिलेगी।

 

 कब शुरू हुई थी यह योजना

 आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा 2018 में की गई थी और यह योजना पूरे देश में बेहद लोकप्रिय है। पश्चिम बंगाल को छोड़कर पूरे देश में इस योजना को लागू किया गया है जिसके अंतर्गत गरीब मिडिल क्लास और दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों को ₹500000 तक का फ्री इलाज दिया जाता है। यह योजना गरीब परिवारों के लिए बेहद खास है। आप भी इस योजना से जुड़कर ₹500000 तक का फ्री इलाज करा सकते हैं। केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना का संचालन किया जाता है।