कैसे बढ़ रहा मुकेश अंबानी की कंपनी के शेयरों का भाव, 7वें दिन भी तेजी, 4 महीनों में 40% का रिटर्न
Share Market: जियो फाइनेंस के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी देखी जा रही है। पिछले सात दिनों में इस शेयर में 10% से अधिक का उछाल आया है। इस तेजी की वजह कंपनी से जुड़े पॉजिटिव अपडेट्स हैं। हाल ही में, जियो फाइनेंस को ब्लैकरॉक के साथ म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने की मंजूरी मिली थी। इसके बाद, 27 जून को कंपनी ने ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के साथ जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से ब्रोकरेज फर्म के रूप में ऑपरेशन शुरू करने की अनुमति प्राप्त की।
ब्लैकरॉक, अमेरिका की प्रमुख एसेट मैनेजमेंट कंपनी, जियो फाइनेंस के साथ मिलकर म्यूचुअल फंड और ब्रोकिंग कारोबार शुरू करेगी। इसके अलावा, जियो फाइनेंस ने हाल ही में अपनी पेमेंट्स बैंक सब्सिडियरी में ₹190 करोड़ का निवेश किया और भारतीय स्टेट बैंक से जियो पेमेंट्स बैंक में 17.8% हिस्सेदारी ₹104.54 करोड़ में खरीदी।
पिछले कुछ महीनों में जियो फाइनेंस के शेयरों में लगातार वृद्धि देखी गई है। जून में 14%, मई में 10%, और अप्रैल में 14.5% की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा, पिछले पांच वर्षों में इसके शेयरों ने 52% का रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले किसी सर्टिफाइड निवेश सलाहकार से परामर्श करें।