Movie prime

Honor का स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लांच, कीमत 16 हजार रुपये

Honor's smartphone launched with 108 megapixel camera, priced at Rs 16 thousand
 

 चीन में Honor X70i ने अपना स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इस फोन की खास बातें इसका प्रोसेसर, कैमरा तथा बैटरी हैं। इस फोन को 16 हजार रुपये में लांच किया गया है। यह फोन Honor 400 Lite का अपग्रेडेड वर्जन है। 
यह फोन Honor 400 Lite का थोड़ा सा बदला हुआ वर्जन है। यह फोन MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें IMG BXM-8-256 GPU दिया गया है। AMOLED स्क्रीन के साथ इस फोन में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। 6 हजार mAh की बैटरी इस फोन में उपलबध है, जो 35 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


अलग-अलग वेरिएंट के साथ कीमत
इस फोन को यदि आप 8जीबी रेम तथा 256जीबी स्टोरेटेज के साथ खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1399 सीएनवाई और भारतीय करेंसी में लगभग 16 हजार रुपये देने होंगे। वहीं 12जीबी रेम और 256जीबी स्टोरेज के साथ यह 20 हजार तथा 12जीबी रेम और 256जीबी स्टोरेज के साथ यह फोन 22 हजार रुपये में उपलब्ध है। इस फोन को पर्पल, व्हाइट, ब्लैक और ब्ल्यू कलर में लांच किया गया है। 


Honor X70i फोन के फीचर्स
यदि इस फोन के फीचर्स की बात करें तो डुअल सिम को सपोर्ट करता है। यह फोन Android 15 बेस्ड MagicOS 9.0 वर्जन पर रन करता है। इस फोन में 6.7-इंच फुल HD+ (1,080 × 2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है, जो 3500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ उपलबध है। इस फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 7025 Ultra चिपसेट दिया गया है।

इसके अलावा इस फोन में 12जीबी तक रेम और 512जीबी तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। चिप में दो Cortex-A78 कोर 2.5GHz की पीक क्लॉक स्पीड के साथ और छह Cortex-A55 कोर 2.0GHz पर काम करते हैं। इस फोन में ग्राफिक्स Imagination Technologies के IMG BXM-8-256 GPU उपलब्ध है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 108 मेगापिक्लस का रियर कैमरा f/1.75 अपर्चर के साथ आता है। यह कैमरा 1080p तक के मैक्जिमम वीडियो रिकॉर्डिंग रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। वीडियो कॉल व सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्लस का फ्रंट कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ उपलब्ध है।

इसके अलावा इस फोन में 5G, 4G, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.3, Bluetooth Low Energy (BLE) और USB Type-C पोर्ट शामिल किए गए हैं। इस फोन में 6 हजार एमएएच की लिथियम-आयन बैटरी है, जो 35 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। धूल और पानी से बचाव के लिए इस फोन को IP65 की रेटिंग दी गई है। इस फोन के वजन की बात करें तो यह मात्र 178.5 ग्राम का है तथा इसका साइज 161 x 74.55 x 7.29mm है। ऐसे फीचर्स के साथ यह एक शानदार फोन बन जाता है।