Honda की सस्ती इलेक्ट्रिक कार का खुलासा, रेंज 245 किमी
Honda EV: होंडा ने जापान में अपनी नई छोटी इलेक्ट्रिक कार Honda N-One e पेश की है, जो टाटा नैनो जैसी कॉम्पैक्ट है लेकिन पूरी तरह इलेक्ट्रिक है। इसे पहले एक स्पोर्टी ईवी कॉन्सेप्ट के तौर पर गुडवुड फेस्टिवल में दिखाया गया था, लेकिन अब इसका प्रोडक्शन वर्जन लॉन्च हो गया है। कार में रेट्रो लुक है, जिसमें गोल एलईडी हेडलैंप, LED DRLs और क्लैमशेल-स्टाइल बोनट है। इसमें चार्जिंग पोर्ट आगे की तरफ दिया गया है।
साइड प्रोफाइल में बॉडी-कलर्ड डोर हैंडल, डुअल-टोन ORVMs और छोटे 6-स्पोक व्हील्स हैं। पीछे की तरफ सिंपल डिज़ाइन, वर्टिकल टेल लाइट्स और बड़ी विंडस्क्रीन दी गई है। यह कार कई आकर्षक रंगों में आती है।
इंटीरियर में क्लासिक डैशबोर्ड डिज़ाइन, टचस्क्रीन के साथ फिजिकल बटन, और स्मार्ट स्टोरेज स्पेस मिलते हैं। इसमें सिंगल पेडल ड्राइव मोड है, जिसमें एक्सीलेटर दबाने पर गाड़ी चलती है और छोड़ने पर ब्रेक लगता है। साथ ही इसमें V2L सिस्टम भी है, जिससे कार दूसरी गाड़ियों को चार्ज कर सकती है या जरूरत पड़ने पर घर में बिजली सप्लाई भी दे सकती है।
बैटरी और पावर का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 64 PS पावर वाला पावरट्रेन और करीब 245 KM की रेंज हो सकती है। 50 kW DC फास्ट चार्जर से इसे 30 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा।भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई पुष्टि नहीं है।