किराना बाजार में दीवाली की तैयारी के चलते सूखे मेवों की मांग तेजी से बढ़ी है। इसके चलते बादाम, पिस्ता, काजू, किशमिश जैसे ड्रायफ्रूट्स के दामों में उछाल दर्ज किया गया है। बाजार में सितंबर माह के लिए 882 कंटेनर का शिपमेंट हुआ है, जबकि इससे पहले केवल 563 कंटेनर ही आए थे। यानी सप्लाई में थोड़ी तेजी जरूर आई है, लेकिन बढ़ती मांग के मुकाबले यह अभी भी कम है। इसी कारण बाजार में दाम चढ़े हुए हैं।
अमेरिकन बादाम की नई आवक बाजार में शुरू हो चुकी है। नई क्वालिटी का बादाम 800 से 810 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जबकि पुराना स्टॉक 785 से 800 रुपए में बोला गया। भावों में करीब 15 से 20 रुपए प्रति किलो का उछाल आया है। वहीं, बोल्ड अमेरिकन बादाम के भाव 850 से 900 रुपए किलो तक पहुंचे हैं। बादाम कतरन की मांग भी बनी हुई है, जिससे इसमें भी तेजी देखी जा रही है।
पिस्ता की बात करें तो इसमें भी दिवाली की खरीदारी का असर साफ नजर आ रहा है। नमकीन पिस्ता के भाव में 50 रुपए प्रति किलो की तेजी आई है और यह 1000 से 1100 रुपए में बिक रहा है। मोटा पिस्ता 1650 से 1700 रुपए किलो तक पहुंच गया है, जबकि पिशोरी पिस्ता की ऊंची क्वालिटी 2650 से 2700 रुपए में बेची जा रही है। डॉलर की मजबूती भी सूखे मेवों के दामों को ऊपर खींच रही है।
आयातित माल की लागत बढ़ने से स्थानीय बाजार पर भी असर पड़ा है। खोपरा गोला में भी 5 रुपए प्रति किलो का सुधार दर्ज किया गया है। अंजीर में थोड़ा दबाव देखने को मिला है। सामान्य क्वालिटी का अंजीर 800 से 950 रुपए किलो, जबकि सुपर क्वालिटी 1100 रुपए किलो पर पहुंचा है। इसमें 50 रुपए प्रति किलो की नरमी देखी गई है। काजू में इस बार खास स्थिति बनी हुई है। मोटे काजू की दिवाली डिमांड तो अच्छी है, लेकिन शॉर्टेज बना हुआ है। फिलहाल बाजार में किशमिश, काजू, बादाम और पिस्ता की पैकिंग वाली डिमांड काफी तेज बनी हुई है। थोक व्यापारियों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में ग्राहकी और बढ़ेगी, जिससे कुछ और ड्रायफ्रूट्स के दामों में तेजी देखने को मिल सकती है। बाजार में दिवाली का असर साफ नजर आने लगा है।