Movie prime

Hero Motocorp पेश करेगी नई 125cc बाइक, सेगमेंट में मुकाबला और तेज होगा

 

Hero Motorcorp: भारत में कई वाहन निर्माता विभिन्न सेगमेंट में बाइक पेश कर रहे हैं। हीरो मोटोकॉर्प भी अपने ग्राहकों के लिए नए-नए मॉडल्स लाती रहती है। इस हफ्ते हीरो एक नई 125 सीसी बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस नई बाइक की कीमत, फीचर्स और सेगमेंट के बारे में जानकारी धीरे-धीरे सामने आ रही है।

हीरो की यह नई बाइक टेस्टिंग के दौरान देखी गई थी। टेस्टिंग यूनिट में कई नए फीचर्स देखे गए हैं, जो इस बाइक को आकर्षक बनाते हैं। माना जा रहा है कि इसमें क्रूज कंट्रोल, एलईडी हेडलाइट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। यह फीचर्स बाइक को आधुनिक और सुविधाजनक बनाते हैं।

नई बाइक में हीरो का 125 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन लगभग 10 हॉर्स पावर और 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करेगा। इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है और यह बाइक शहर और लंबी दूरी दोनों के लिए आरामदायक साबित होगी।

लॉन्च की तारीख की बात करें तो उम्मीद है कि हीरो की यह नई बाइक 19 या 20 अगस्त के आसपास पेश की जाएगी। इसे ग्लैमर नाम से बाजार में लाया जा सकता है।

125 सीसी सेगमेंट में पेश होने वाली इस नई बाइक का मुकाबला होंडा शाइन 125, एसपी 125, बजाज पल्सर 125 और टीवीएस जैसी लोकप्रिय बाइक से होगा। यह सेगमेंट भारतीय युवा और शहरी बाइक प्रेमियों में खासा पसंद किया जाता है, इसलिए हीरो की नई पेशकश का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है।