Movie prime

हेल्थ इंश्योरेंस के नियम बदले, क्लेम के लिए अब मरीज को 24 घंटे नहीं रहना होगा दाखिल

 
Health insurance rules have changed, now the patient will not have to stay admitted for 24 hours to get a claim

हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों ने मरीजों को दिए जा रहे क्लेम में बड़ा बदलाव किया है। हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को बदले गए इस नियम से मरीजों को बड़ी राहत मिलने वाली है और मरीज को क्लेम लेने के लिए अब अनावश्यक रूप से अस्पताल में दाखिल नहीं होना पड़ेगा और उसके क्लेम के रूप बेड के रूप में अस्पताल को भी नहीं देने पड़ेगे। 

हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों ने नियमों में बदला करते हुए आदेश जारी किए है कि अब मरीज को क्लेम लेने के लिए 24 घंटे अस्पताल में दाखिल नहीं होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर मरीज दो घंटे के लिए अस्पताल में दाखिल रहता है तो भी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा मरीज को इलाज के हिसाब से क्लेम दिया जाएगा। 

इससे पहले देखने को मिल रहा था कि मरीज को दाखिल करने की जरूरत नहीं होती थी, लेकिन क्लेम पास करने के लिए अस्पतालों द्वारा मरीज को 24 घंटे तक दाखिल रखना पड़ता था। इसके कारण मरीज को अनावश्यक रूप से अस्पताल को 24 घंटे का बेड का चार्ज व कमरे का चार्ज देना पड़ता था और मरीज का समय भी खराब हो जाता था। मरीजों की समस्या को देखते हुए हेल्थ इंश्योरेंस ने बीमा नियमों में बदलाव किया है। 

कई इंश्योरेंस कंपनियों ने 24 घंटे एडमिट रहने वाली शर्त खत्म कर दी है। अब अगर किसी वजह से आप 2 घंटे भी हॉस्पिटल में एडमिट रहें, तो आपको इंश्योरेंस क्लेम मिल सकता है। यह बदलाव आधुनिक चिकित्सा तकनीक और इलाज की तेज प्रक्रियाओं को ध्यान में रखकर किया गया है।

कुछ ही घंटे में हो जाती है सर्जरी

मेडिकल साइंस हर दिन तरक्की कर रहा है। इससे इलाज के प्रोसेस में तेजी आई है। पहले मोतियाबिंद, पथरी या एपेंडिक्स के ऑपरेशन के लिए रातभर या 3 से 4 दिन अस्पताल में एडमिट रहना पड़ता था। लेकिन, अब ऐसा नहीं है। हाइटेक टेक्नोलॉजी के जमाने में अब बड़ी से बड़ी सर्जरी भी सिर्फ 2 से 3 घंटे में हो जाती है। 
अब तो कई मामलों में रोबोटिक्स सर्जरी भी होती है। इसमें बहुत कम समय लगता है। इसलिए कंपनियों ने शॉर्ट टर्म हॉस्पिटलाइजेशन के लिए भी क्लेम प्रोसेस की मंजूरी दे दी है। लिहाजा अब 24 घंटे अस्पताल में एडमिट रहना कोई जरूरी नहीं है।

इन नियमों को किया बदलाव 
हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम के मामले में कई कंपनियों ने बदलाव किया है। इसमें ICICI लोम्बार्ड एलिवेट प्लान, केयर सुप्रीम हेल्थ इंश्योरेंस और नीवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान शामिल किया गया है। इन कंपनियों ने अब मरीज को 24 घंटे दाखिल करने के नियम को बदल दिया है, अगर मरीज दो घंटे भी दाखिल रहता है तो उसको  पूरा क्लेम दिया जाएगा। 

हेल्थ इंश्योरेंस पालिसी का प्लान 
ICICI लोम्बार्ड एलिवेट 10 लाख रुपये का कवर देता है। इसके लिए सालाना 9,195 रुपये का प्रीमियम भरना होता है। ये प्लान 30 साल के व्यक्ति के लिए है। केयर सुप्रीम हेल्थ इंश्योरेंस भी 10 लाख रुपये का कवर देता है। इसके लिए 12,790 रुपये सालाना प्रीमियम देना पड़ता है। इसी तरह नीवा बूपा के 10 लाख रुपये वाले कवर प्लान का सालाना प्रीमियम 14,199 रुपये