एचडीएफसी बैंक ने एफडी की दरों में किया बदलाव, अब 7.55 प्रतिशत तक मिलेगा वार्षिक ब्याज
अन्य बैंकों के साथ-साथ अब एचडीएफसी बैंक ने भी अपनी एफडी की ब्याज दरों में कटौती कर दी है। अब नागरिक एचडीएफसी बैंक से 7.55 प्रतिशत वार्षिक तक ब्याज ले सकते हैं। सामान्य नागरिकों को यह 3 प्रतिशत से लेकर 7.05 प्रतिशत तक मिलेगा, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दर 3.50 प्रशित से 7.55 प्रतिशत तक निर्धारित की गई हैं। यह बदलाव केवल 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू किए गए हैं।
इससे पहले स्टेट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपनी ब्याज दरों में कटौती की थी। इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपनी ब्याज दरों में अभी हाल ही में कटौती की थी। एसबीआई अब एक साल की एफडी करवाने पर 6.70 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है। बैंक ऑफ इंडिया भी अब एक साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7.05 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए कुछ अधिक ब्याज दर होती हैं। जब से आरबीआई ने रेपो रेटों में कटौती की है, तभी से सभी बैंकों ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में भी कटौती करनी शुरू कर दी है।
एफडी करवाते समय ध्यान रखने योग्य बातें
यदि आप किसी बैंक में एफडी करवाते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। इसके लिए सही समय का चयन करना जरूरी है। इसका मतलब यह है कि आप अपने पैसे को कितने दिन तक निवेश करना चाहते हैं। इसलिए यदि आप समय से पहले अपना पैसा निकालते हैं तो आपको जुर्माना लग सकता है।
यदि आप समय से पहले ही अपने पैसे निकालते हैं तो आपको एक प्रतिशत की पेनल्टी देनी पड़ सकती है। इसलिए आपको उसी समय तक पैसे जमा करवाने चाहिएं, जितने समय तक आपको पैसों की जरूरत नहीं है। यदि आप बैंक में दस लाख रुपये की एफडी करवाना चाहते हैं तो इसे अलग-अलग टुकड़ों में निवेश करें।
आप एक-एक लाख रुपये की 8 एफडी करवा सकते हैं तथा 50-50 हजार रुपये की चार एफडी करवा सकते हैं। यदि आपको बीच में पैसों की जरूरत हो तो आप किसी एक एफडी को ब्रेक करके पैसे निकलवा सकते हैं। इससे आपकी अन्य सभी एफडी सेफ रहेंगी। इसके अलावा यदि आप कोई एफडी करवाते हैं तो आपकाे टैक्स सेविंग का भी ध्यान रखना चाहिए। पांच साल की एफडी पर आपको सेक्शन 80सी के तहत कुल आय कर योग्य आय से 1.5 लाख तक कम कर सकते हैं।