Movie prime

HDB Financial IPO अलॉटमेंट: कैसे पता करें मिला या नहीं? जानें पूरा प्रोसेस

 

HDB Financial IPO: HDB Financial IPO निवेशकों के बीच अपनी ग्रे मार्केट प्रीमियम के कारण चर्चा में है। आज इस आईपीओ की अलॉटमेंट होने वाली है, जिससे यह पता चलेगा कि किसे आईपीओ मिला है। आईपीओ अलॉटमेंट का स्टेटस आप एक्सचेंज और रजिस्ट्रार की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।

BSE पर अलॉटमेंट चेक करने का तरीका

1. BSE की एप्लीकेशन चेक वेबसाइट पर जाएं।

2. 'इश्यू टाइप' में Equity चुनें।

3. 'इश्यू नेम' में कंपनी का नाम चयन करें।

4. एप्लीकेशन नंबर या पैन नंबर डालें।

5. 'I am not a robot' पर क्लिक करके सर्च पर क्लिक करें।

NSE पर अलॉटमेंट चेक करने का तरीका

1. गूगल पर "NSE Application Check" सर्च करें।

2. 'Equity & SME IPO' पर क्लिक करें।

3. कंपनी का नाम चुनें और पैन नंबर या एप्लीकेशन नंबर डालें।

4. 'Submit' पर क्लिक करें और स्टेटस देखें।

इस आईपीओ का रजिस्ट्रार MUFG Intime India Pvt. Ltd. है। यहां भी अलॉटमेंट चेक करने के लिए उनकी वेबसाइट पर जाएं और पैन नंबर या एप्लीकेशन नंबर डालकर स्टेटस देखें।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड निवेश सलाहकार से परामर्श करें।