Haryana news : हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, हरियाणा सरकार देगी 51000 की सम्मान राशि
Aug 15, 2025, 17:24 IST
38वे राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में भाग लेने वाले हरियाणा के लगभग 400 खिलाड़ियों को नायब सरकार 51- 51 हजार रुपए की समान राशि देगी।
हरियाणा खेल विभाग ने खिलाड़ियों से हरियाणा कैश अवार्ड पोर्टल पर आवेदन करने को कहा है। इन आवेदनों की जांच के लिए खेल विभाग ने एक विशेष कमेटी तैयार की है, अब खेल विभाग कमेटी सेभी आवेदनों का निरीक्षण करेगी।
आपको बता दें कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में हुआ था। जिसमें हरियाणा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 153 पदक जीते थे। इनमें से 48 स्वर्ण पदक 47 रजत और 58 कांस्य पदक शामिल है। हरियाणा के कुल 689 खिलाड़ियों और करीब 200 सपोर्ट स्टाफ ने इन खेलों में भाग लिया था ।अब पदक विजेता खिलाड़ियों का हरियाणा में समान समारोह आयोजित किया जाएगा।