Movie prime

गुजरात की GIFT City बनेगी डॉलर सेटलमेंट का केंद्र, पैसों के लेन-देन में होगा बड़ा बदलाव

 

Dollar Settlement: गुजरात के गांधीनगर में स्थित GIFT City अब पैसे के लेन-देन में और तेज़ी लाएगा। स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की इंटरनेशनल बैंकिंग यूनिट (IBU) ने CCIL IFSC लिमिटेड के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है। इसके तहत GIFT City में विदेशी मुद्रा के लिए डॉलर सेटलमेंट बैंक बनाया जाएगा। CCIL IFSC, क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की सहायक कंपनी है।

इस समझौते पर 1 जुलाई 2025 को CCIL के मैनेजिंग डायरेक्टर हरे कृष्ण जेना और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के भारत व दक्षिण एशिया के CEO पीडी सिंह ने हस्ताक्षर किए। इस फैसले से GIFT City में डॉलर का लेन-देन रियल टाइम में होगा, जिससे व्यापार और वित्तीय गतिविधियों में तेजी आएगी। इससे IFSC बैंकिंग यूनिट्स, निवेशकों और अन्य संस्थाओं को फंड मैनेजमेंट में आसानी होगी।

पीडी सिंह ने कहा कि GIFT City में सेटलमेंट बैंक बनना बहुत बड़ी उपलब्धि है। वे CCIL IFSC के साथ मिलकर इसे एक विश्व स्तरीय बैंकिंग केंद्र बनाने की दिशा में काम करेंगे। हरे कृष्ण जेना ने भी कहा कि यह पार्टनरशिप GIFT City में रियल-टाइम डॉलर सेटलमेंट को संभव बनाएगी और भविष्य के लिए मजबूत वित्तीय ढांचा तैयार करेगी।

यह कदम GIFT City को ग्लोबल वित्तीय बाजार में प्रमुख हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी के नाम से मशहूर यह शहर अब और अधिक महत्वपूर्ण बन जाएगा।