Movie prime

GST Council की बैठक से तय होगी मार्केट की दिशा, Gift Nifty ने दिखाई धीमी शुरुआत

 

Share Market: सुबह करीब 7:30 बजे गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 26.50 अंक या 0.11% गिरकर 24,639.50 पर कारोबार कर रहा था। इससे संकेत मिल रहे हैं कि भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज कमजोर रह सकती है। हालांकि, निवेशकों की निगाहें आज से शुरू हो रही जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक पर टिकी रहेंगी। इस बैठक से जुड़े फैसले बाजार की दिशा तय कर सकते हैं।

जीएसटी काउंसिल टैक्स स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव कर सकती है। प्रस्ताव है कि 12% और 28% वाले स्लैब को हटाकर ज्यादातर सामान और सेवाओं को क्रमशः 5% और 18% वाले स्लैब में लाया जाए। अगर ऐसा होता है तो कार, बाइक, एसी, फ्रिज, घी, पनीर और मिल्क पाउडर जैसी चीजें सस्ती हो सकती हैं। नतीजतन मांग बढ़ेगी, जिससे कंपनियों और उनके शेयरों को फायदा मिल सकता है।

तकनीकी दृष्टि से बाजार का रुझान अभी कमजोर दिख रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक निफ्टी को 24,500 पर सपोर्ट मिल सकता है, जबकि ऊपर की ओर 24,700 और 24,850 पर रुकावटें दिख रही हैं।

वैश्विक स्तर पर भी माहौल बहुत मजबूत नहीं है। एशियाई बाजारों में जापान का सूचकांक 46.7 अंक गिरकर 42,263.80 पर आ गया, जबकि चीन का SSE कॉम्पोज़िट इंडेक्स 20 अंक टूटकर 3,838.08 पर रहा। दूसरी ओर, हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग सेंग इंडेक्स 21.5 अंक चढ़कर 25,518.07 और साउथ कोरिया का कोस्पी 10 अंक बढ़कर 3,182.30 पर रहा।

अमेरिकी बाजारों में भी कल बिकवाली का दबाव दिखा। डॉव जोन्स 249 अंक या 0.55% गिरकर 45,295.81 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.69% गिरकर 6,415.54 पर और नैस्डैक 0.82% टूटकर 21,279.63 पर बंद हुआ।