Movie prime

सरकार ने लागू की नई स्क्रैप नीति, पुरानी कार के बदले मिलेगा पैसा

सरकार ने लागू की नई स्क्रैप नीति, पुरानी कार के बदले मिलेगा पैसा
 
 new scrap policy
Government implemented new scrap policy, will get money in lieu of old car

  new scrap policy:अब यदि आपकी कार पुरानी गई है तो उसे कबाड़ की बजाय स्क्रैप में बेचने पर आपको बहुत फायदा होगा। सरकार ने नई स्क्रैप नीति लागू की है। इसके तहत प्रमा​णित स्क्रैप कंपनी के पास आपको अपनी कार बेचनी होगी। आप अपनी कार यहां जमा करेंगे तो कंपनी आपको स्क्रैप सर्टिफिकेट जारी करेगी। इस सर्टिफिकेट के आधार पर आप जब नई कार खरीदेंगे तो टैक्स में आपको बहुत ज्यादा छूट भी मिलेगी। इससे आपको लाभ ही लाभ होगा। सरकार की यह योजना पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सड़क सुरक्षा को भी बढ़ावा देती है। 


पुरानी कार स्क्रैप करवाने के अनेक फायदे
यदि आप अपनी पुरानी कार को स्क्रैप करवाते हैं तो इसके अनेक फायदे हैं। कार स्क्रैप करवाने से आपको पैसे खूब मिलते हैं। इस स्क्रैप रजिस्ट्रेशन के हिसाब से नई कार खरीदने पर आपको टैक्स और रजिस्ट्रेशन में काफी छूट मिलती है। पुरानी कार को स्क्रैप करवाने के पीछे सरकार का पर्यावरण प्रदूषण रोकने की योजना है। आजकल नई कार पुरानी कार की अपेक्षा कम पर्यावरण प्रदू​षित करती हैं। इसलिए सरकार का जोर है कि लोग पुरानी कार को छोड़कर नई कार खरीद लें। 


क्या है कार स्क्रैप नीति
केंद्र सरकार ने इस योजना काे शुरू किया है। इस कार को स्क्रैप करवाने पर आपको पैसे भी मिलते हैं। भारत सरकार ने नई व्हीकल स्क्रैप नीति बनाई है। इससे लोगों को काफी फायदा मिल रहा है। नई स्क्रैप नीति लोगों के लिए आसान भी है और पारदर्शी भी। जब आप अपनी कार को स्क्रैप करवाते हैं तो इसके बदले आपको स्क्रैपिंग करवाने पर कार की मौजूदा ​स्थिति के अनुसार पैसे भ मिलते हैं। यह कार के वजन और उसमें लगे मेटल की कीमत पर निर्भर करता है। जब आप अपनी कार को स्क्रैप करवाते हैं तो स्क्रैप करने वाली कंपनी एक सर्टिफिकेट जारी करती है। जब आप नई कार खरीदते हैं तो इस सर्टीफिकेट के हिसाब से सरकार रजिस्ट्रेशन और टैक्स में छूट देती है। 


प्रदूषण से भी राहत
पुरानी कार नई कार के मुकाबले ज्यादा प्रदूषण करती है। सरकार पुरानी कारों को सड़कों से हटाकर नई बीएस-6 कारों को प्रमोट कर रही है। नई बीएस-6 कार पुरानी कारों की अपेक्षा बहुत कम प्रदूषण करती है। जब सड़कों पर पुरानी कारें नहीं बचेंगी और नई बीएस-6 कार चलेंगी तो इससे प्रदूषण के मामले में बहुत बड़ी राहत मिलेगी। 


स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट लेना जरूरी
जब आप अपनी कार को स्क्रैप करवाते हैं तो कंपनी से स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट जरूर लें। यदि आपकी कार 15 से 20 साल पुरानी हो गई तो उसकी सबसे पहले आपको फिटनेस जांच करवानी होगी। उसे फिटनेस जांच के लिए आरटीओ ऑफिस या फिर किसी ऑथराइज्ड टे​स्टिंग सेंटर पर लेकर जाना होगा। पुरानी कार के स्क्रैप करवाने के बाद जब आपको सर्टिफिकेट मिलता है तो उसके बाद आप आरटीओ ऑफिस में जाएं और अपनी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन को रद्द करवा लें। 


स्क्रैप के लिए अथॉराइज्ड कंपनी 
सरकार ने जिन कंपनियों को स्क्रैप के लिए अथॉराइज्ड किया है, उनमें Maruti Suzuki, Tata Motors, और Mahindra जैसी कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा आप Ministry of Road Transport and Highways की वेबसाइट पर अपने नजदीकी स्क्रैप सेंटर की जानकारी ले सकते हैं।