Movie prime

गूगल प्ले और एंड्रॉयड से भारत को मिला बड़ा फायदा, चार लाख करोड़ की कमाई

 

Digital India: भारत में तेजी से बढ़ती डिजिटल दुनिया ने अर्थव्यवस्था और लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव लाया है। 2024 में एंड्रॉयड और गूगल प्ले ने देश के ऐप डेवलपर्स और डिजिटल बिजनेस को लगभग चार लाख करोड़ रुपये की कमाई कराई। यह दिखाता है कि अब मोबाइल ऐप न सिर्फ लोगों की ज़रूरत बन चुके हैं, बल्कि रोजगार और कमाई का भी बड़ा जरिया बन गए हैं।

देश में स्मार्टफोन और सस्ते इंटरनेट के कारण डिजिटल सेवाओं का विस्तार तेजी से हुआ है। हजारों स्टार्टअप और लाखों युवा ऐप डेवलपमेंट से जुड़कर अपने करियर को नई दिशा दे रहे हैं। अनुमान है कि एंड्रॉयड और गूगल प्ले के ज़रिए अब तक 35 लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है।

भारत अब ऐप डेवलपमेंट का एक बड़ा केंद्र बन चुका है। करीब 10 लाख भारतीय डेवलपर गूगल प्ले पर सक्रिय हैं, जिनके बनाए ऐप्स 2024 में 720 करोड़ बार डाउनलोड किए गए। इनमें से 600 करोड़ भारत में और बाकी दुनिया के अन्य देशों में किए गए, जिससे भारतीय तकनीकी प्रतिभा की वैश्विक पहचान भी मजबूत हुई है।

डिजिटल क्रांति ने लोगों के सीखने, कमाने और एक-दूसरे से जुड़ने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है। आने वाले समय में यह बदलाव और भी तेज़ होगा।