Movie prime

पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, एचडीएफसी बैंक ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, इन तीनों बैंकों ने लोन की ब्याज दर घटाई

 

RBI की ओर से इस बार रेपो दर को स्थिर रखने के बावजूद तीन बड़े बैंकों ने कर्ज 0.15 फीसदी तक सस्ता कर दिय है। इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), एचडीएफसी बैंक(DFC bank) और पंजाब नेशनल बैंक(National Bank) शामिल हैं।


Bank of Baroda loan interest rate 

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताया, इसने कर्ज की ब्याज दर 0.15 फीसदी तक घटा दी है। एक रात की अवधि वाले कर्ज की ब्याज दर 8.10 फीसदी से घटकर अब 7.95 फीसदी हो गई है।

तीन महीने की दर 8.50 से घटकर 8.35 फीसदी, छह महीने की 8.75 से घटकर 8.65 फीसदी और एक साल की दर 8.90 से घटकर 8.80
फीसदी रह गई है। नई दरें 12 अगस्त से लागू हैं।

HDFC bank loan interest rate

 एचडीएफसी बैंक ने कर्ज की ब्याज दरों में 0.05 फीसदी की कमी की है। इससे नई दर अब 8.55 से 8.75 फीसदी के बीच आ गई हैं, जो सात अगस्त से लागू हैं।

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank )

ने भी सभी अवधि वाले कर्ज की ब्याज दरों में 0.05 फीसदी की कटौती की है। इसकी छह महीने की दर 8.75 से घटकर 8.70 फीसदी पर आ गई है। एक साल वाले कर्ज की दर 8.90 से घटकर 8.85 फीसदी रह गई है।