लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी, आरबीआई ने रेपो रेट में की 0.25% की कटौती,emi भी होगी अब कम
RBI repo rate: reserve Bank of India ने रेपो रेट 0.25% घटा दिया है, पहले यह 6.25% था और अब 6% कर दिया गया है यानी आने वाले दिनों में लोन सस्ते होंगे और चल रही ई एम आई भी घटेगा।
इस नए वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक आफ इंडिया की पहली मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी मीटिंग के फैसलों की जानकारी रिजर्व बैंक आफ इंडिया गवर्नर संजय मल्होत्रा ने आज सुबह 10:00 बजे दी ,यह मीटिंग 7 अप्रैल को शुरू हुई थी।
इससे पहले भी फरवरी महीने में रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने रेपो रेट में 0.25% कटौती की थी।
इससे पहले वित्त वर्ष 2024 25 के लास्ट में आरबीआई ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती कर दी थी फरवरी में भी मीटिंग में ब्याज दरों को 6.5% से घटकर 6.25% कर दिया गया था. मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की तरफ से यह कटौती लगभग 5 साल बाद की गई थी.
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से रेपो रेट के घटाने से क्या-क्या बदलाव आने वाले हैं
रेपो रेट घटने के बाद बैंक भी होम लोन और कार लोन जैसे लोन पर अपनी ब्याज दरें कम करेगा ।
वही ब्याज दरें कम होगी तो हाउसिंग डिमांड बढ़ेगी ज्यादा लोग रियल एस्टेट में निवेश करेंगे। इससे रियल एस्टेट सेक्टर आगे बढ़ेगा।
रेपो रेट क्या होता है इससे लोन पर क्या प्रभाव पड़ेगा
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया जो ब्याज दर पर बैंकों को लोन देता है उसे रेपो रेट कहते हैं। रेपो रेट कम होने के बाद बैंक को कम ब्याज पर लोन मिलेगा। बैंकों को लोन सस्ता मिलता है तो वह अक्सर इसका फायदा सीधे कस्टमर को देते हैं ।यानी बैंक भी अपनी तरफ से दिए कम ब्याज दर पर लोन देगा।