Movie prime

HDFC BANK: एचडीएफसी बैंक ग्राहकों के लिए खुशखबरी,  लोन पर घटाई ब्याज दर, जाने अब  कितना होगा फायदा

 

HDFC BANK : त्योहारों का सीजन चल रहा है और आप गाड़ी, मकान या EMI पर कोई और सामान लेना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है।
हर कोई अपने सपनों का घर, गाड़ी लेना चाहता है लेकिन EMI 
के बोझ से डर कर नहीं ले पाते हैं। लेकिन अब सोचिए अचानक आपको एक खुशखबरी मिले की आपकी ईएमआई पहले से काफी कम होगी, तो आपको कैसा लगेगा।

तो हम आपको बताना चाहते हैं कि ऐसी ही खबर एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को दी है। त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले ही एचडीएफसी बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। बैंक ने अपनी ब्याज दरें जिन्हें मार्जिनल कॉस्ट आफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट कहते हैं पांच बेसिस पॉइंट घटा दी है।

इसका सीधा लाभ लोन लेने वाले जैसे की कार, होम लोन लेने वालों को मिलेगा।
अगर पहले भी लोन ले रखा है तो आपकी मासिक किस्त पर भी इसका असर दिखने वाला है। 
इसका मतलब यह है कि अब आपकी ईएमआई कम बनेगी। और अब जेब पर बोझ भी कम होगा।

3 साल या उससे अधिक  ईएमआई पर ब्याज दर नहीं घटाई गई है लेकिन बाकी सभी मुख्य अवधि के लिए एमसीएलआर कम हुए हैं । होम लोन अधिकतर 1 साल या उससे ज्यादा के  ईएमआई से जुड़े होते हैं।

बैंक ने अपने mclr को पांच बेसिस प्वाइंट यानी 0.05 प्रतिशत घटाया है. अब 6 महीने और 1 साल का एमसीएलआर 8.65% हो गया है।

एचडीएफसी के ब्याज दर घटने पर कौन-कौन से लोन में पड़ेगा फर्क?

इस बदलाव का लाभ होम लोन, कार लोन ,पर्सनल लोन लेने वालों या जिसने लोन ले रखा है और ईएमआई भर रहा है उनको इसका लाभ मिलेगा ।