Gold rate: चीन- अमेरिका का तनाव कम होने से सोना एक लाख की ऊंचाई से फिसला, देखिए आज सोने चांदी के भाव
सोना एक लाख रुपयेके ऐतिहासिक स्तर के पार पहुंचने के एक दिन बाद ही बुधवार को दिल्ली सराफा बाजार में 2,400 रुपये सस्ता होकर 99,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बंद हुआ। अमेरिका-चीन में व्यापार तनाव
कम होने के बाद वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातु के दाम घटने से सोने में गिरावट आई है। हालांकि, चांदी 700 रुपये महंगी होकर फिर एक लाख के करीब पहुंच गई और 99,200 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बंद हुई। पिछले सत्र में 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 1,800 रुपये महंगा होकर 1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था। अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद सोने की कीमतों में गिरावट आई, जिसमें उन्होंने कहा कि व्यापार युद्ध के दौरान चीनी वस्तुओं पर लगाए गए भारी टैरिफ को जल्द ही काफी हद तक कम किया जा सकता है।
वैश्विक बाजार में भी सोने के भाव एक कम
ट्रंप की टिप्पणी के बाद सुरक्षित निवेश के लिए मांग घटने से सोने की कीमतों में कमी आई है वैश्विक बाजार में सपोर्ट गोल्ड 50.37 सस्ता होकर 3330.99 प्रति औस पर आ पहुंचा है।
यह 3500 डॉलर प्रति औस के नए शिखर पर पहुंच गया था