Movie prime

Gold Silver Rate : सोना-चांदी की कीमत बढ़ी बुलेट ट्रेन की रफ्तार से, एक ही दिन में 5,080 रुपये का उछाल 

 

सोना व चांदी की कीमत लगातार नया रिकार्ड बनाती जा रही है। जहां पर सोने के साथ चांदी की चमक भी बढ़ गई है। मंगलवार को सोने ने एक के बाद एक नया रिकार्ड बनाया। सर्राफा बाजार में कीमत इतनी तेजी से बढ़ी की लोगों की पहुंच से बाहर हो गया। दिल्ली में सोने (24 कैरेट) का मूल्य बढ़कर 1,12,750 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। आल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, यह पहला मौका है जब दिल्ली में सोने का मूल्य 1.12 लाख रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंचा है।

सोने की तरह चांदी के मूल्य में भी तेजी का दौर जारी है। मंगलवार को इसके मूल्य में 2,800 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अब दिल्ली में इसका मूल्य 1,28,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। कैलेंडर वर्ष 2025 में अब तक सोने की कीमतों में 43 प्रतिशत या 33,800 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हो चुकी है। 31 दिसंबर 2024 में दिल्ली में सोने की कीमत 78,940 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले सप्ताह अमेरिका में श्रम बाजार के कमजोर आंकड़ों ने वहां मौद्रिक नीति में ढील की संभावना बढ़ा दी है। इससे निवेशकों का रुझान सोने जैसी सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की ओर बढ़ा है। डालर में गिरावट ने सर्राफा कीमतों में तेजी को और बल दिया। इस बीच, छह मुद्राओं के मुकाबले डालर की मजबूती का आंकड़ा मापने वाला डालर सूचकांक 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97.29 पर कारोबार कर रहा था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी का कहना है कि केंद्रीय बैंकों की मजबूत मांग, एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों (ईटीएफ) में निवेश और अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की अटकलों के कारण कीमती धातुओं में रिकार्ड तोड़ तेजी आई है।

वैश्विक बाजार में नए उच्च स्तर पर सोना

वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी जारी रही और यह 3,659.27 डालर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा गया। हालांकि, बाद में यह 3,652.72 डालर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। यह सोमवार के मुकाबले 16.81 डालर प्रति औंस या 0.46 प्रतिशत ज्यादा है।

वायदा बाजार में भी बढ़ी कीमत

सराफा बाजार के अलावा वायदा बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी जारी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मंगलवार को दिसंबर की डिलिवरी वाले सोने के मूल्य में 723 रुपये की बढ़ोतरी हुई और इसका मूल्य पहली बार 1.10 लाख रुपये के पार जाकर 1,10,312 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। गोल्ड ईटीएफ में इस वर्ष अगस्त में वैश्विक स्तर पर 5.5 अरब डालर का निवेश हुआ है।