टैरिफ वार के कारण सोने-चांदी कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट

gold-silver prices:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के कारण वैश्विक शेयर बाजारों में हलचल मच गई है। इसका असर सोने व चांदी कीमतों पर भी पड़ा है। तीन दिन में सोने की कीमतों में 2500 रुपये प्रति दस ग्राम की कमी आई है जबकि चांदी की कीमतों में भी 13 हजार 250 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई है। वैश्विक मंदी की आशंका के चलते डल्र की मजबूती के कारण सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 60 देशों पर टैरिफ लगा दिया है। इससे सभी देशों के शेयर बाजार में काफी गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में अनिश्चतता का माहौल बनता जा रहा है। पिछले तीन दिनों में सोने की कीमतों में 2500 रुपये प्रति दस ग्राम की कमी आई है। इसके अलावा चांदी भी तीन दिनों में 13 हजार 250 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उथल-पुथल मची हुई है। निवेशक अब भ्रमित हो रहे हैं कि वह अपने पैसे को कहां निवेश करें। सोने व चांदी को निवेश के मामले में सुरक्षित समझा जाता था, लेकिन अब इनकी कीमतों में भी गिरावट के कारण बैचेनी बढ़ती जा रही है। शनिवार को सोने की कीमतों में 500 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई जबकि चांदी में भी 1950 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई है।
अलग-अलग शहरों में सोने की कीमत
यदि हम चेन्नई शहर की बात करें तो यहां पर 22 कैरेट सोने की कीमत 85 हजार 203 रुपये रही, वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 93 हजार 16 रुपये दर्ज की गई। दिल्ली की बात करें तो यहां पर 22 कैरेट सोने की कीमत 85 हजार 703 रुपये प्रति दस ग्राम तथा 24 कैरेट सोने की कीमत 93 हजार 926 रुपये रही। कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव 86 हजार 37 रुपये तथा 24 कैरेट सोने का भाव 93 हजार 926 रुपये रहा। मुंबई में सोने का भाव 22 कैरेट 84 हजार 870 तथा 24 कैरेट का भाव 92 हजार 652 रुपये दर्ज किया गया।
सोने-चांदी के सस्ता होने के पीछे कारण
सभी को पता है कि सोने व चांदी की कीमतों में कमी आने के पीछे अमेरिका सरकार द्वारा लगाए गए टैरिफ हैं। यह टैरिफ प्लान व्यापार को प्रभावित कर रहा है। निवेशकों में चिंता बढ़ती जा रही है। जब डॉलर मजबूत होता है तो निवेश सोने को बेचकर डॉलर में निवेश करते हैं। ऐसे में सोने की बिक्री शुरू हो जाती है और उसकी कीमतों में कमी आती है। निवेशकों में इस समय वैश्विक मंदी की आशंका बढ़ती जा रही है। इसी मंदी की आशंका के चलते सोने के रेटों में कमी आ रही है। निवेशक अब दूसरे सुरक्षित विकल्पों की तलाश कर रहे हैं। इसके अलावा अभी हाल ही में सोने व चांदी की कीमतों ने अपना अब तक का हाई रिकार्ड बनाया है। ऐसे में निवेशक इतनी ऊंची कीमतों में सोने व चांदी की बिक्री करके अपना मुनाफा कमा रहे हैं। इस कारण भी सोने व चांदी की कीमतें गिर रही हैं।
सोने में निवेश कितना सही
यदि आप सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको पहले यह तय करना होगा कि आप कितने समय के लिए निवेश कर रहे हैं। यदि आप लंबी अवधि के लिए सोने में निवेश कर रहे हैं तो यह फायदेमंद साबित हो सकता है। एक गिरावट के बाद फिर से सोने व चांदी की कीमतों में उछाल जरूर आएगा, लेकिन आप शॉर्ट टर्म में निवेश करने के इच्छुक हैं, तो अभी रुकना ही आपके लिए बेहतर रहेगा।