Movie prime

Hike Gold Rate: सोने के रेटों ने बढाई हार्टबीट, अक्षय तृतीया पर  22300 रूपए हुआ महंगा

Gold Rate: सोने के रेटों ने बढाई हार्टबीट, अक्षय तृतीया पर  22300 रूपए हुआ महंगा
 

Gold Rate Update: सोने के दाम पिछले साल अक्षय तृतीया के खरीदी सीजन के मुकबाले इस साल 30 प्रतिशत बढ़कर 22300 रुपए महंगा हुआ है। हालांकि इस वृद्धि के बावजूद आभूषण की दुकानें सूनी नहीं हैं, लेकिन शादी-ब्याह वालों की दाम सुनकर हार्टबीट बढ़ने लगी है। इसका मुख्य कारण सोने की लगातार बढ़ रहे रेट (gold rate hike)  हैं। शादी के लिए सोना खरीदने के लिए लोगों को खरीदने के बारे में सोचना पड़ रहा है। 

पिछले साल अक्षय तृतीया पर सोना (gold rate) 74900 रुपए प्रति दस ग्राम बिका था , जो वर्तमान में 97200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचा है। इस अक्षय तृतीया पर बात करे जेवराती सोना (22 कैरेट) तो यहा भी पिछले साल 68500 रुपए दस ग्राम बिका था, जो आज 89100 रुपए दस ग्राम पर है यानि 20600 रुपए महंगा हुआ है। 

अक्षय तृतीया पर उच्च मूल्य की खरीदारी में कमी आने की उम्मीद है, तथा ग्राहक कम वजनी आभूषणों की ओर रुख कर रहा है। सोने की कीमतों (gold rate update) में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते यह चमकीली धातु आमजन की पहुंच से बाहर होती जा रही है। 

10 ग्राम सोना लो या 1 किलो चांदी भाव इक्वल

इंदौर सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम इक्वल हो गए है। आरटीजीएस पर जहां सोना 97200 रुपए प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है तो चांदी (Silver price update) 97000 रुपए किलो के स्तर पर पहुंच है। यानि 10 ग्राम सोना लो या 1 किलो सोना भाव लगभग इक्वल बैठ रहा है। 

बाजार में अक्षय तृतीया की खरीदी तो अच्छी खासी निकल आई है, लेकिन ऊंचे दाम के कारण लोग कम वजनी आभूषणों की खरीदी में दिलचस्पी दिखा रहे है