अक्षय तृतीया पर सोने के भाव छुएंगे आसमान, चांदी भी लगाएगी छलांग, देखिए कितने प्रतिशत हो सकती है बढ़ोतरी
gold prices akshaya tritiya:अक्षय तृतीय पर इस बार सोने के सिक्कों, हल्के आभूषणों की मांग बढ़ने की संभावना है। बेशक सोने की कीमतें बहुत ज्यादा हैं, लेकिन अक्षय तृतीय पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बुधवार को सोने की बिक्री आम दिनों की तुलना में 20 प्रतिशत बढ़ सकती है।
सोने की लगातार बढ़ती कीमतों के बावजूद लोग अक्षय तृतीया पर सोना जरूर खरीदते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने की कीमत ज्यादा होने के कारण इस बार सोने के सिक्कों तथा हल्के आभूषणों की मांग बढ़ सकती है। कई देशों में तनाव और टैरिफ वार के कारण सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले दिनों सोने का भाव एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुका था। यह अब तक का सबसे ज्यादा भाव का रिकॉर्ड है।
मजबूत खरीददारी का अनुमान
मार्केट के जानकार लोगों का कहना है कि बेशक सोने व चांदी की कीमतों में तेजी हो, लेकिन लोग अक्षय तृतीया पर सोने की खरीददारी जरूर करते हैं। ऐसा हो सकता है कि बेशक भारी आभूषणों की खरीद नहीं हो, लेकिन हल्के सोने के आभूषणों की खरीद जरूर होगी। इसके अलावा सोने के सिक्कों की भी खरीद होने की संभावना है। सोने की तेज कीमतों के बीच बाजार में अच्छी खरीददारी होगी। विशेषज्ञों की मानें तो पिछले अक्षय तृतीया पर 25 टन सोना बिका था, इस बार भी इतना ही सोना बुधवार को बिक सकता है।
युवाओं के लिए खास डिजाइन
पिछले कई दिनों से बाजार में सोने की इन्क्वायरी बढ़ी है। खासकर युवाओं में क्रेज ज्यादा है। ऐसे में सोने के आभूषण बेचने वाले दुकानदारों ने भी इसके लिए विशेष तैयारी की है। युवाओं की पसंद के हल्के और खास डिजाइन के आभूषण तैयार किए गए हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में भी इन आभूषणों की मांग बढ़ने की उम्मीद है।