सोने में आई तूफानी तेजी, ऑल टाइम हाई पर पहुंची कीमत, जाने कितना हुआ 24 और 22 कैरेट का रेट
gold rate : कमोडिटी मार्केट खुलते ही आज गोल्ड में तगड़ी तेजी देखने को मिली है। आज 6 अक्टूबर को सोने की कीमत ऑल टाइम हाई पर जा पहुंची। सुबह-सुबह आज सोने के दाम में 1340 रुपए प्रति 10 ग्राम तक बढ़ोतरी देखने को मिली।
वही हम अगर चांदी की बात करें तो चांदी की रफ्तार सोने से भी तेज रही
सुबह-सुबह एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने की कीमत 119556 रुपए पर चली गई । इसमें आज 1443 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोने ने अब तक 118900 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 119556 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।
आज चांदी का भाव
एमसीएक्स में 1 किलो चांदी का रेट 147565 रुपए चल रहा है इसमें 1821 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई है चांदी ने अब तक 146628 रुपए प्रति किलो पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 147700 रु प्रति किलो पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।
पटना, जयपुर में आज सोने का भाव 119 340 रुपए। कानपुर, लखनऊ में आज सोने का रेट 119390। भोपाल, इंदौर में 119490। चंडीगढ़ और रायपुर में 119360 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा।
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार आज 24 कैरेट सोना 119059 रुपए।
22 कैरेट सोना 109058 रुपए।
18 कैरेट सोना 89294 रुपए।
14 कैरेट सोना 69650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा।
गोल्डमैन सैक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार बैंक ने अगले साल तक सोने के लिए 5000 डॉलर प्रति औस टारगेट रखा है ।मौजूदा एक्सचेंज रेट के अनुसार रुपए में यह लगभग 155000 प्रति 10 ग्राम होगा. ब्रोकरेज फर्म पीएल कैपिटल के डायरेक्टर संदीप रायचुरा ने कहा कि सोना 144000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंचेगा।