Movie prime
सोने की कीमतें स्थिर, जाने आज चांदी सहित 22 और 24 कैरेट सोने के ताजा रेट
 

सोने की कीमतें  लगभग स्थिर रही हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में निवेशकों ने यूएस लेबर डेटा के मिले-जुले संकेतों का दोबारा मूल्यांकन किया है, जिससे दिसंबर में फेडरल रिजर्व द्वारा व्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कमजोर पड़ गई। इसका असर गोल्ड की ट्रेडिंग पर भी दिखाई दिया और दाम बड़े उतार-चढ़ाव से दूर रहे।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस साल की तीसरी तिमाही में ग्लोबल गोल्ड की डिमांड साल-दर-साल 3 प्रश बढ़कर 1313 मीट्रिक टन पर पहुंच गई। इसमें सबसे बड़ा योगदान 17 प्रश बढ़ी इन्वेस्टमेंट डिमांड का रहा। गोल्ड-बैक्ड ईटीएफ में इनफ्लो 134 प्रश बढ़ गया, जिससे ज्वेलरी की कमजोर खपत का असर संतुलित हो गया। उधर घरेलू मोर्चे पर भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 1 रुपए कमजोर हुआ है। डॉलर की मजबूती और विदेशी बाजारों के दबाव के कारण मुद्रा की चाल पर असर देखा गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 4033 डॉलर प्रति औंस व चांदी 4867 सेंट रही। स्थानीय बाजार में सोना ऊपर में 4088 नीचे में 4022 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 5082 नीचे में 4864 सेंट रही। 
स्थानीय बाजार में सोना केडबरी 125000 एक दिन पूर्व 125000 आरटीजीएस 126200
 सोना 22 कैरेट 112200 
चांदी चौरसा 154300
 एक दिन पूर्व 157800 
आरटीजीएस में 154200
 चांदी टंच 154400 रुपए। 

उज्जैन भाव सोना 24 कैरेट 125000 
सोना 22 कैरेट 114600 
चांदी 155000 रुपए प्रति किलो ग्राम भाव रहे।
 रतलाम भाव | सोना 125900 जेवरात 115325 
चांदी 156300 रुपए