Movie prime

सोने की कीमतों ने लगाई लंबी छलांग, रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचा

सोने की कीमतों ने लगाई लंबी छलांग, रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचा
 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के बाद बाजार में अनि​श्चितता का माहौल पैदा हो गया था। इसके बाद से ही शेयर बाजार से लेकर सोने व चांदी की कीमतों में भी कमी आ रही थी। अब ट्रंप ने अपने टैरिफ निलंबित कर दिए तो फिर से सोने की कीमतों में एकदम से उछाल आ गया। शुक्रवार को बाजार खुलते ही सोने ने अपना हाई रिकॉर्ड बनाया।

 
शुक्रवार को सोने की कीमतों में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से विश्व भर की अर्थव्यवस्था पर इसका असर पड़ रहा है। निवेशकों ने चिंता जाहिर की है। ब्लूमबर्ग के अनुसार शुक्रवार को सोने की कीमत तीन प्रतिशत बढ़कर 3175.07 डॉल्र प्रति औंस तक पहुंच गई। यह भाव महीने की शुरुआत में पहुंची पिछले हाई को पार कर गया। अमेरिकी सोना वायदा 3.2 प्रतिशत से बढ़कर 31777.5 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। हाजिर चांदी 0.5 प्रतिशत गिरकर 30.88 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। इसके अलावा प्लेटिनम 0.5 प्रतिशत गिरकर 932.41 डॉलर पर आ गया। इसके अलावा पैलेडियम की बात करें तो यह 1.4 गिरकर 918.45 डॉलर पर आ गया। 


टैरिफ में छूट के बावजूद गिरावट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अ​धिकांश देशों पर लगाए गए अपने टैरिफ में छूट देने के बावजूद अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। एसएंडपी 500 में 5.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा डॉव जोन्स इंड​स्ट्रीयल एवरेज में 1746 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। नैस्डैक कंपोजिट में भी 5.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। एफबीबी कैपिटल पार्टनर्स के माइकल बेली ने कहा कि निवेशक अब सचेत हो रहे हैं, अब उनको एहसास हो रहा है कि चीन-अमेरिका के बीच फूड फाइट शायद बेहतर होने की बजाय बदतर हो जाएगा। फिलहाल टैरिफ से 90 दिन की छूट मिली है, लेकिन बाद यह और ज्यादा टैरिफ के साथ दर्द वापस आ भी सकता है। फिलहाल इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। 


चीन और अमेरिका का होगा आमना-सामना
टैरिफ को लेकर अब अमेरिका और चीन का आमना-सामना होगा। ट्रंप ने चीन को छोटकर अन्य देशों से टैरिफ में फिलहाल 90 दिन के लिए राहत दी है। इसके अलावा चीन पर पहले की अपेक्षा टैरिफ बढ़ा दिया है। वही चीन ने भी टैरिफ बढ़ा दिया है। दोनों ही विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। ऐसे में इनके टकराव की संभावना बढ़ गई है। अमेरिका ने चीन पर 145 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। इसमें फेंटेनाइल के कारण लगाया गया 20 प्रतिशत टैरिफ भी शामिल है।