Movie prime

सोने की कीमतों में एक सप्ताह में 1850 रुपये की बढ़ोतरी, चांदी टूटी

 
Gold prices increase

नई दिल्ली। सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। यदि एक सप्ताह की बात करें तो सोने की कीमतों 1850 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं चांदी की कीमतों में कमी आई है। चांदी एक सप्ताह में 7982 रुपये गिरकर 92 हजार 910 रुपये पर आ गई है। सोने की कीमतों लगातार आसमान छूती जा रही हैं। विशेषज्ञों के अनुसार सोने की कीमतें एक साल के अंत तक एक लाख को पार कर जाएंगी, वहीं कुछ विशेषज्ञ सोने की कीमतों में गिरावट को भी देख रहे हैं। 


29 मार्च से पांच अप्रैल तक एक सप्ताह की बात करें तो सोने का भाव 29 मार्च को 89 हजार 164 रुपये इंडिया बुलियन एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर था। अब यह पांच अप्रैल को बढ़कर 91 हजार 14 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया है। यानी एक सप्ताह में ही सोने की कीमतों में 1850 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी हुई है। वहीं चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई। पिछले शनिवार को चांदी की कीमत एक लाख 892 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

अब यह 92 हजार 910 रुपये प्रति किलोग्राम तक आ गई है। इस एक सप्ताह में चांदी की कीमतों में 92 7982 रुपये की कमी आई है। 28 मार्च की बात करें तो चांदी की कीमत एक लाख 934 रुपये प्रति किलोग्राम थी और तीन अप्रैल को सोने ने अपना ऑल टाइम 91 हजार 205 रुपये का हाई बनाया था। 


तीन महीने में ही 14 हजार 852 रुपये महंगा हुआ सोना
नए वर्ष 2025 की बात करें तो अब तक सोने की कीमतों में 14 हजार 852 रुपये की वृद्धि हो चुकी है। एक जनवरी से अब तक 10 ग्राम सोने के 24 कैरेट की कीमत में 14 हजार 852 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। एक जनवरी को सोने की कीमत 76 हजार 162 रुपये प्रति दस ग्राम थी, जो अब 91 हजार 14 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं चांदी की बात करें तो चांदी एक जनवरी को 86 हजार 17 रुपये प्रति दस ग्राम थी, जाे अब 6895 रुपये बढ़कर 92 हजार 910 तक पहुंच गई है। 


तेजी के कई कारण
सोने की कीमतों में हो रही लगातार तेजी के पीछे वैसे तो कई कारण हैं, ले​किन इसके पीछे अमेरिका की जियो पॉलिटिकल ज्यादा कारण मानी जा रही है। डॉलर के मुकाबले रुपये का कमजोर होना सोने को महंगा बना रहा है। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण अनि​श्चितता का माहौल है, इसलिए लोग सोने में निवेश कर रहे हैं। महंगाई बढ़ने के कारण भी सोने की कीमतों में उछाल आ रहा है। सोना केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार सोने के भाव 94 हजार रुपये तक पहुंच गए हैं।