Movie prime

Gold Rate Hike: आज ही खरीद लें सोना, अगले 3 सालों में रॉकेट की रफ्तार से बढ़ेंगे गोल्ड के दाम

आज ही खरीद लें सोना, अगले 3 सालों में रॉकेट की रफ्तार से बढ़ेंगे गोल्ड के दाम
 

Gold Price Hike Update: अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर अहम हो सकती है। क्योंकि सोने की कारोबारी के अनुसार अगले 3 वर्षों में सोने के दाम रॉकेट की रफ्तार से बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो गोल्ड आपको निवेश के तौर पर अच्छा प्रॉफिट दे सकता है। इस समय सोने की कीमतें (Gold price) आसमान छू रही हैं।  इसके बावजूद निवेशकों का भरोसा सोने से कम नहीं हुआ है। अब निवेशक सोच रहे हैं कि अब सोने के भाव बहुत तेज हो गए हैं तो क्या उनको सोने में निवेश करना चाहिए या नहीं। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि अगले तीन साल में सोना निवेश में मामले में काफी अच्छा रहेगा। स्थिर रिटर्न देने के कारण सोने में निवेश करना अच्छा माना जा रहा है। 
यदि हम निफ्टी (Nifty) के मुकाबले सोने की बात करें तो यह काफी अच्छा रहा है। सोने की कीमतें (Gold price hike)  लगातार बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में निवेशकों में दिलचस्पी बरकरार है। 

डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज का मानना है कि अब सोना केवल परंपरागत या भावनात्मक निवेश नहीं रहा बल्कि यह एक मजबूत एसेट‌स् क्लास बन चुका है। उनका कहना है कि अगले तीन साल तक सोना डबल-डिजिट रिटर्न (Gold investment) देने की पूरी क्षमता रखता है। 

सोने में ऑल टाइम हाई के बाद भी गिरावट नहीं

सोने में निवेश करने वाले लोगों के अनुसार कोई भी एसेट्स जब अपने पीक पर होता है तो उसके बाद उसमें गिरावट का डर रहता है। आजकल सोना भी अपने हाई पर है, लेकिन सोने में यदि गिरावट आई तो वह भी मामूली ही आएगी, और उसके बाद से यह नया रिकार्ड बनाएगा। ऐसे में सोना अब केवल गहनों के रुप में नहीं बल्कि निवेशकों की तिजोरियाें में रखा जा रहा है। 

गहनों के मामले में सोना अब लोगों के बजट से बाहर होता जा रहा है। केंद्रीय बैंकों ने भी सोना में अपना निवेश बढ़ा दिया है और स्टॉक ज्यादा करने लग गए हैं। इस समय दो ग्राम सोने के सिक्के और गोल्डन बार जैसी छोटी यूनिट्स में निवेश का चलन बढ़ गया है। 

जब- जब बाजार गिरा सोना चमका

विशेषज्ञों की बात मानें तो जब-जब भारतीय बाजार में गिरावट आई है, तो सोने ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी चमक बढ़ाई है। हर बार जब निफ्टी पीक से गिरावट में आया तो सोना पॉजिटिव रहा। इसलिए यह हमेशा निवेशकों की उम्मीदों पर खरा उतरता है। 

यदि हम निफ्टी और सोने की बात करें तो पिछले पांच साल में निफ्टी ने 18.78 प्रतिशत रिटर्न दिया है। यदि हम सोने की बात करें तो सोने ने भी 17.44 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बेशक रिटर्न में इक्विटी कुछ आगे हैं, लेकिन सोना एक बेहतरीन डेट रिप्लेसर साबित हो रहा है। ऐसे में अगर आप सोने में इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं तो देर ना करें। क्योंकि आने वाले वर्षों में सोना आपको जमकर प्रॉफिट देने की तैयारी कर रहा है।