Today gold price : एशियाई कारोबार में सोने की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर, जाने आज सोने चांदी के भाव
शुरुआती एशियाई कारोबार में सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के कारण निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की ओर रुख किया, जिससे कीमतों में तेजी बनी रही। साल के अंत की छुट्टियों के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कारोबार का वॉल्यूम कम है, लेकिन इसके बावजूद सोने और अन्य कीमती धातुओं में मजबूती देखने को मिल रही है। सोमवार को भी सोने-चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थीं। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक अनिश्चितता, डॉलर में उतार-चढ़ाव और सुरक्षित पनाहगाह की लगातार बनी मांग से फिलहाल कीमती धातुओं में मजबूती का रुख बना रह सकता है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 4480 डॉलर प्रति औंस व चांदी 6948 सेंट रही। सोना ऊपर में 4497 व नीचे में 4436 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 6998 व नीचे में 6869 सेंट रही।
स्थानीय बाजार में सोना केडबरी 139000 एक दिन पूर्व 135000 आरटीजीएस 135700 जीएसटी अतिरिक्त
सोना 22 कैरेट 124000 जीएसटी अतिरिक्त चांदी चौरसा 210000
एक दिन पूर्व 203800
आरटीजीएस में 214000
चांदी टंच 210600 रुपए।
रतलाम सराफा भाव। सोना 139100
जेवरात 127416
चांदी 211900 रुपए।
उज्जैन सराफा | सोना 24 कैरेट 138200 सोना 22 कैरेट 126800 चांदी 210000 रुपए प्रति किलो ग्राम भाव रहे।

