Movie prime

सोना चारों खाने हुआ चीत, 8400 से अधिक भाव में आई गिरावट

 

सोने की कीमत में गिरावट का दौर जारी है। अमरीका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर हुए समझौते, रूस-यूक्रेन के बीच संघर्ष खत्म होने की उम्मीद, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर और डॉलर के मजबूत होने से सोना चारों खाने चित हो गया है। 

एमसीएक्स पर सोना अपने उच्च स्तर 99,358 रुपए प्रति 10 ग्राम से 8,400 रुपए से अधिक गिरकर 90,890 रुपए पर आ गया था। हालांकि देश शाम गोल्ड ने रिकवरी की और फिर 93,000 के पार पहुंच गया। वहीं सर्राफा बाजारों में सोना 1600 से 2400 रुपए तक गिरकर 95,000 रुपए पर आ गया।

 एक सप्ताह में ही सोना 6200 रुपए और रेकॉर्ड ऊंचाई से 8500 रुपए सस्ता हुआ है। अमरीका और चीन के बीच व्यापार को लेकर बातचीत चल रही है। इससे निवेशकों का सुरक्षित निवेश की तरफ रुझान कम हुआ और मुनाफावसूली कर रहे है। 

शहर भाव गिरावट

नई दिल्ली 95,050 -1800

मुंबई 94950 -2130

इंदौर 94,700 -1600

जयपुर 94,200 -2200

चेन्नई 93,930 -1950

(१० ग्राम 24 कैरेट हाजिर सोने की कीमत, गुरुवार को आई गिरावट, सभी आंकड़े रुपए में

विशेषज्ञों के मुताबिक, भारत और ब्रिटेन के बीच ट्रेड डील, अमरीका-चीन का समझौता, यूक्रेन-रूस और भारत-पाकिस्तान के बीच लड़ाई रुकने के आसार जैसे बदलावों से दुनिया की अर्थव्यवस्था में मंदी का डर कम होगा और कारोबारी गतिविधियां तेज होंगी। इससे चांदी की मांग बढ़ेगी, खासकर सौर पैनल और ग्रीन एनर्जी के सामान बनाने में। सोने के मुकाबले चांदी का इस्तेमाल उद्योगों में ज्यादा होता है, इसलिए आने वाले समय में इसके दाम बढ़ सकते हैं।