वायदा बाजार में सुबह सोने की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई। डॉलर इंडेक्स के 100 के पार पहुंचने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने पर दबाव बढ़ा है। डॉलर 100.30 तक चढ़ा, जो दो सप्ताह से ज्यादा का उच्च स्तर है। डॉलर मजबूत होने पर अन्य करेंसी वालों के लिए सोना महंगा पड़ता है, जिससे मांग नरम पड़ जाती है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अक्टूबर बैठक के मिनट्स ने भी सोने पर असर डाला। मिनट्स में संकेत मिला कि दिसंबर में दरों में कटौती की उम्मीद बहुत कम है, क्योंकि फेड के नीति निर्माता महंगाई बढ़ने के जोखिम को लेकर सतर्क हैं। दरों में कटौती टलने की आशंका से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का रुझान कमजोर बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 4067 डॉलर प्रति औंस व चांदी 5099 सेंट रही। सोना ऊपर में 4109 नीचे में 4038 डॉलर प्रति औंस रहा।
चांदी ऊपर में 5185 नीचे में 5033 सेंट रही।
स्थानीय बाजार में सोना केडबरी 125000 एक दिन पूर्व 126100
आरटीजीएस 125200
सोना 22 कैरेट 111200
चांदी चौरसा 157800
एक दिन पूर्व 160500
आरटीजीएस में 157800
चांदी टंच 157900 रुपए।
उज्जैन सराफा : सोना 24 कैरेट 125200
सोना 22 कैरेट 114700
चांदी 157500 रुपए प्रति किलो ग्राम भाव रहे।
रतलाम सराफा : सोना 125600 जेवरात 115050 चांदी 159000 रुपए।

