Movie prime

ट्रंप टैरिफ के असर से सोना सस्ता, चांदी के भाव में भी गिरावट; जानें ताज़ा रेट

 

Gold Silver Price: ट्रंप टैरिफ के बाद आज सोना और चांदी दोनों के दाम में गिरावट देखी जा रही है। कमोडिटी एक्सपर्ट्स पहले ही संकेत दे चुके थे कि गोल्ड में करेक्शन का समय आ सकता है। हालांकि कई विशेषज्ञ मानते हैं कि टैरिफ का सीधा असर कीमतों पर नहीं होगा, फिर भी एमसीएक्स और बुलियन्स दोनों में रेट नीचे आए हैं।

एमसीएक्स में 10 ग्राम सोने में 830 रुपये (0.82%) की गिरावट दर्ज हुई है। सुबह 10:25 बजे बुलियन्स में सोना 101,090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जो 1000 रुपये सस्ता है। एमसीएक्स में 10:54 बजे 10 ग्राम सोना 100,477 रुपये पर पहुंचा, जो दिन का लो 100,202 और हाई 100,810 रुपये रहा। इससे पहले यह 101,212 रुपये पर बंद हुआ था। बुलियन्स में 10:57 बजे सोना 101,240 रुपये रहा, 850 रुपये की गिरावट के साथ। यहां 22 कैरेट का भाव 92,803 और 18 कैरेट का 75,930 रुपये दर्ज हुआ।

चांदी के दामों में भी गिरावट आई है। बुलियन्स में सुबह 11 बजे 1 किलो चांदी 114,720 रुपये रही, 670 रुपये की गिरावट के साथ। एमसीएक्स में यह 114,300 रुपये रही, 581 रुपये सस्ती। दिन का लो 113,950 और हाई 114,415 रुपये रहा। इससे पहले यह 114,881 रुपये पर बंद हुई थी।