Movie prime

आपको चौंका सकते हैं सोने के भाव, 56 हजार तक आ सकते हैं रेट

आपको चौंका सकते हैं सोने के भाव, 56 हजार तक आ सकते हैं रेट
 

 एक तरफ जहां सोने की कीमतें लगातार बढ़ने से लोग परेशान हैं, वहीं कुछ एक्सपर्ट्स ने भविष्यवाणी की है कि सोने के भाव में बड़ी गिरावट होगी। इसके भाव इसी साल में 56 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक देखे जा सकते हैं। ऐसा होना फिलहाल नामुमकिन सा लगता है, लेकिन एक्सपर्ट्स की राय काफी मायने रखती है। आइए हम बताते हैं आपको इन एक्सपर्ट्स की राय कि कैसे सोने के भाव 56 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक आ सकते हैं। 


वर्ष 2025 की बात करें तो सोने के भाव इस साल में आसमान छू चुके हैं। साल के पहले तीन महीने में सोने के भाव एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम से भी आगे निकल चुके हैं, लेकिन जब से वि​श्व में टैरिफ वार शुरू हुआ है, तब से सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। ऐसे में निवेशक जानने के इच्छुक हैं कि क्या सोने के भाव 56 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक आ सकते हैं।

जिस प्रकार बाजार में हलचल है, उस ​स्थिति में कुछ भी अंदाजा लगाना मु​श्किल है, लेकिन Gold Market एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले कुछ महीनों में सोने के दामों में और गिरावट आने की संभावना है। यदि गिरावट का यह ट्रेंड जारी रहता है, तो सोने का भाव 56 हजार रुपये तक आ सकते हैं। 


सोने के दामों में गिरावट के कारण
इस समय सबसे ज्यादा हलचल अमेरिका के टैरिफ प्लान के कारण हुई है। अमेरिका के टैरिफ प्लान के कारण हर तरफ काफी शोर-शराब मचा हुआ है। इसके अलाव वै​श्विक शेयर बाजारों में काफी उतार-चढ़ाव, डॉलर की मजबूत ​स्थिति, मांग में कमी और सोने के अ​धिक खनन के कारण सोने के दामों में गिरावट आ सकती है।

अमेरिका ने भारत समेत 16 देशों पर टैरिफ लगा दिया है। ऐसे में अब इन देशों ने भी अमेरिका की जवाबी कार्रवाई में अपने टैरिफ बढ़ा दिए हैं। इसका असर अंतराष्ट्रीय बाजारों पर पड़ रहा है। ऐसे में महंगाई बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में गोल्ड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसी ​स्थिति में अगले महीने से सोने की कीमतों में भारी गिरावट होगी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले महीने से सोने के दामों में 40 प्रतिशत तक गिरावट आ सकती है। साेने के दाम 90 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से घटकर महज 55-56 हजार प्रति दस ग्राम तक रह सकते हैं।