Movie prime

सोना बना रहा हाई का रिकार्ड, कहां तक जाएगा, अभी तय नहीं

सोना बना रहा हाई का रिकार्ड, कहां तक जाएगा, अभी तय नहीं
 

 सोना इस समय आम आदमी की पहुंच से बाहर होता जा रहा है। इसकी कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है। नए साल 2025 में अब तक यह 14 हजार 852 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी कर चुका है। अब दो दिनों में यह 2500 रुपये प्रति दस ग्राम तक बढ़ चुका है। ऐसे में इसकी कीमतें कहां तक जा सकती है, विशेषज्ञों ने अलग-अलग राय दी है। इसमें अभी काफी उथल-पुथल मची हुई है। इसलिए निवेशक अभी सोच रहे हैं कि इसे खरीदना चाहिए या नहीं। 


एक जनवरी 2025 को 24 कैरेट सोने की कीमत 76 हजार 162 रुपये प्रति दस ग्राम थी। इसके बाद अगले 94 दिन में ही यह 14 हजार 852 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ गया। इसके बाद शनिवार और रविवार होने के कारण 5 और 6 अप्रैल को बाजार बंद रहा। सात अप्रैल सोमवार को जब बाजार खुला तो सोने की कीमत दो हजार रुपये गिर गई। इसके बाद सोना 89 हजार 85 रुपये प्रति दस तक आ गया।

8 अप्रैल को भी सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। दो दिन में ही सोने के भाव 2464 रुपये कम हो गए। यह सब अमेरिका राष्ट्रपति द्वारा लगाए गए टैरिफ के दबाव का परिणाम था। 9 अप्रैल को अचानक से सोने की कीमत एकदम 1611 रुपये बढ़ गई और यह 90 हजार 161 पर पहुंच गया। वै​श्विक मंदी की चिंता सताने लगी तो लोगों ने सोने में निवेश कर दिया। इससे सोना फिर से मजबूत हो गया।

डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से भी सोने की कीमतों में तेजी आ गई। 11 अप्रैल को जब फिर से बाजार खुला तो सोने के दाम 3192 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ गए। इसके साथ ही सोने ने अपना ऑल टाइम हाई बना दिया। इस समय सोने की कीमत 93 हजार 353 रुपये पर पहुंच गई है। अब शनिवार और रविवार की छुट्टी है। अब 14 अप्रैल को जब बाजार खुलेगा तो पता नहीं इसका भाव क्या होगा। 

सोच-समझकर करें निवेश
अजय केडिया के अनुसार इस समय ग्लोबल मार्केट के हालात बदल रहे हैं। सोने में कोई भी बड़ा निवेश इस बाजार में निवेश करने वालों पर डिपेंड करता है। यह जो बड़े ​खिलाड़ी हैं, कुछ भी कर सकते हैं। इसलिए हमें सोच-समझकर ही सोने में निवेश करना चाहिए। सोने में सुर​क्षित निवेश का मतलब यह नहीं है कि इसमें जोखिम नहीं है। बाजार में उतार-चढ़ाव चलते रहते हैं। केंद्रीय बैंक इक्विटी मार्केट में अपना निवेश घटाकर थोक के भाव सोना खरीदते हैं। ऐसी ​स्थिति में आम लोगों के​ लिए सोना खरीदना सुर​क्षित नहीं माना जाता। 


इस साल के अंत तक बढ़ सकते हैं सोने के भाव
सोना कारोबारा से जुड़े जानकारों का मानना है कि इस साल के अंत तक सोने का भाव 99 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत 3 हजार डॉलर प्रति औंस तक हो सकती हैं। इसका मुख्य कारण केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीद से उछाल आ सकता है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से सोने की खरीददारी शुरू हो गई है। यह खरीददारी 2022 के बाद तीन गुना तक बढ़ गई है।

इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ब्याज दर में कटौती कर सकता है। इससे सोने की कीमत और बढ़ेंगी। टैरिफ वार से भी सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। यदि डोनाल्ड ट्रंप ने 90 दिन के बाद फिर से टैरिफ बढ़ाना शुरू कर दिया तो सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।