Movie prime
Today gold silver price : सोना 2100 तो चांदी में 3000 रु की बढ़ोतरी, देखें आज चांदी  सोने के रेट
 

सराफा बाजार में दीपावली पर्व के पहले भाव की चमक रोज हजारों रुपए की बनती जा रही है। बुधवार को सराफा बाजार में सोना-चांदी के नए भाव सोना 1,26,200 रुपए 10 ग्राम और चांदी 1,55,500 रुपए प्रतिकिलो हो गई। 24 घंटे में सोना 2100 रुपए और चांदी 3000 रुपए का बड़ा उछाल ले चुकी है। खरीदारों की दीपावली बढ़ते भाव पर कैसी रहेगी यह तो धनतेरस पर पता चलेगा लेकिन भाव की दिवाली तो एक माह से चल ही रही है। इधर, अधिक भाव को देखते हुए खरीदारों ने अब आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीदने की ओर रुख कर लिया है।

लखेरवाड़ी बाजार के क्षेत्र में बनी आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखी जा सकती है। ग्राहकी की चमक भी इन्हीं दुकानों पर दिखाई दे रही है।

सोना-चांदी के फैशनेबल आभूषण असली से भी अच्छे होने से सोना-चांदी के बढ़ते भाव को देखकर अब आर्टिफिशियल आभूषण की खरीदी में रुझान अधिक देखा जा रहा है।

इधर, सराफा ब्रोकरेज कैलाशचंद कौशिक ने बताया सोना-चांदी में बड़ी महंगाई चल रही है लेकिन पुष्य नक्षत्र 14 और 15 अक्टूबर और 18 अक्टूबर की धनतेरस पर अच्छी खरीदी की उम्मीद कायम है। अब रोज बड़ी तेजी आने से विश्लेषकों ने भी प्रतिक्रिया देना बंद कर दिया है। सराफा के वरिष्ठ कारोबारी ने बताया 50 साल में ऐसी तेजी सोना-चांदी की नहीं देखी, जो इन दिनों देखने को मिल रही है।

भाव की बढ़त रनिंग वाली हो गई। ऐसे में व्यापार कैसे होगा। भाव घट नहीं रहे हैं और न ही स्थिर हो रहे हैं। दो से 3000 प्रतिदिन की वृद्धि भाव में हो रही है इधर दीपावली धनतेरस का दिन ही सराफा कारोबारी का व्यापार का बड़ा दिन माना जाता है। सालभर से इन दिनों का इंतजार सराफा कारोबारी को रहता है।