सोने में आई 523 रुपये की गिरावट, चांदी भी 1258 रुपये प्रति किलोग्राम गिरी
सोना व चांदी में गिरावट देखी गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार 24 कैरेट सोने के दाम 523 ररुपये गिरकर 95 हजार 108 रुपये पर बंद हुए। वहीं चांदी में भी 1258 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले सोने की कीमत 95 हजार 631 रुपये प्रति दस ग्राम रही थी। एक किलोग्राम चांदी की कीमत भी 1258 रुपये गिरकर 96 हजार 426 रुपये प्रति किलोग्राम रही। इससे पहले चांदी का भाव 97 हजार 684 रुपये था। वहीं 21 अप्रैल को सोने ने अपना 1 लाख रुपये का ऑल टाइम हाई बनाया था, वहीं चांदी ने भी 28 मार्च को 1 लाख 934 रुपये का रिकार्ड बनाया था।
अलग-अलग महानगरों में सोने की कीमत
यदि हम अलग-अलग महानगरों की बात करें तो यहां सोने की कीमतों में कुछ अंतर है। दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 98 हजार 310 रुपये रही जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 90 हजार 170 रुपये रही। वहीं मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 97 हजार 530 रुपये रही जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 89 हजार 400 रुपये दर्ज की गई। कोलकात्ता में 24 कैरेट सोने की कीमत 97 हजार 530 रुपये और 22 कैरेट सोने की कीमत 89 हजार 400 रुपये दर्ज की गई। चेन्नई में भी 24 कैरेट सोने की कीमत 97 हजार 530 रुपये रही और 22 कैरेट सोने की कीमत 89 हजार 400 रुपये। यदि हम भोपाल की बात करें तो यहां सोने की कीमत 97 हजार 580 रुपये और 89 हजार 450 रुपये दर्ज की गई।
अक्षय तृतीया पर सोने की होगी खरीद
इस बार 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। इस दिन सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है। इस दिन लोग सोने की खरीददारी करते हैं। कहते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना चाहिए। यह बुरे वक्त में काम आता है।
सोना खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान
यदि आप सोना खरीदते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। हमेशा हॉलमार्क लगा हुआ सोना ही खरीदना चाहिए। इस पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। सोना खरीदते समय इसकी कीमतों को क्रॉस चेक करें। सोने का सही वजन और उसकी कीमत कई सोर्स से पता कर लें। पैमेंट कभी भी नकद में नहीं करें और इसका बिल जरूर लें। आप किसी भी यूपीआई से सोने की पैमेंट कर सकते हैं। इसका बिल और पैमेंट की रसीद जरूर रखें।