सोना 1100 रुपए तो चांदी 2500 रुपए हुई कम, देखें आज सोने चांदी के भाव
सराफा बाजार में बिना कारण के सोना 1100 रुपए और चांदी 2500 रुपए भाव में गिर गई।
लगातार तेजी वाले भाव को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सपोर्ट नहीं मिलने से पहली बड़ी गिरावट बताई गई है।
हालांकि स्थानीय सराफा बाजार में सोना-चांदी में खरीदी नॉमिनल ही रही।
सराफा कारोबारी विजय सर्राफ के अनुसार बढ़ते भाव पर ग्राहकी का समर्थन नहीं मिलने से भाव में करेक्शन लाया गया है।
पक्के तौर पर अब भी कहा नहीं जा सकता कि गिरावट रहेगी या तेजी चलेगी।
इतना जरूर कि आम ग्राहक तो सोना-चांदी सवा लाख भी हो जाए तो खरीदी करेंगे। तेजी-मंदी का
कारण फेडरल की विदेश में बैठक होना माना जा रहा है। साथ ही बैंक ब्याज दर कटौती ही बड़ा कारण माना जाता है। इधर, देशभर में दीपावली का त्योहार सोना-चांदी खरीदी का ही रहता है।
आम और खास धनतेरस, पुष्य नक्षत्र और लक्ष्मी पूजा के दिन सराफा में खरीदी करते हैं। गत दीपावली पर्व से अब तक 40% सोना-चांदी में भाव वृद्धि हो चुकी है। लगातार भाव कमी आती रही तो खरीदार बाजार का रुख करेंगे। सोना 1100 रुपए घटकर 1,13,200 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 2500 रुपए घटकर 1,29,800 रुपए प्रतिकिलो रह गई।