Movie prime

सोना 1.21 लाख तो चांदी 1.50 लाख रुपए के पार, देखें आज 22, 24 कैरेट सोने का रेट

 

अमेरिका में शटडाउन के बाद निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की ओर रुख किया है। इसी वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार सातवें हफ्ते सोने में तेजी बनी हुई है। 

विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) की अगली बैठक में ब्याज दर घटने की संभावना बढ़ गई है, जिसने सोने के भाव को सहारा दिया है। इसके साथ ही डॉलर की कमजोरी से भारतीय रुपए को मजबूती मिली है, जिसका असर घरेलू बाजार पर पड़ा और सोने की कीमतें यहां भी बढ़ गई। कारोबारी बताते हैं कि फिलहाल बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है और आगे भी दाम ऊपर जा सकते हैं।

 घरेलू बाजार में 24 कैरेट सोना 1.21 लाख रुपए और चांदी 1.50 लाख रुपए पार पहुंच गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3885 डॉलर प्रति औंस व चांदी 4794 सेंट रहा।

 स्थानीय बाजार में सोना केडबरी 121200 एक दिन पूर्व 120000 आरटीजीएस 120800

 सोना 22 कैरेट 109000

 चांदी चौरसा 150900 एक दिन पूर्व 148900 आरटीजीएस में 150600 चांदी टंच 151000 रुपए।

 रतलाम | सोना 121850 जेवरात 111615 चांदी 151200 रुपए।

 उज्जैन सोना 24 कैरेट 121600 

सोना 22 कैरेट 111500 

चांदी 1,51,500 रुपए प्रति किलो ग्राम भाव रहे।