Movie prime

Today gold rate: आज के दिन सोना सस्ता हुआ या महंगा, जाने 24, 22, 18 ,14 कैरेट सोने का रेट

Today gold rate: आज के दिन सोना सस्ता हुआ या महंगा, जाने 24, 22, 18 ,14 कैरेट सोने का रेट
 

गोल्ड की कीमत:काफी समय से गोल्ड की कीमत तेजी का रुख बनाए हुए हैं , सोना लगातार नए हाई रिकॉर्ड बनने पर लगा हुआ है। बीते 7 दिनों में सोने के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिला है और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज से लेकर घरेलू मार्केट तक यह नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। पहली बार भारत में सोने का भाव 95000 प्रति 10 ग्राम से ऊपर गया है। ट्रंप टैरिफ के साथ-साथ शुरू हुई ट्रेंड वार के बीच गोल्ड हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है।

आईए देखते हैं पिछले 7 दिनों में सोने की कीमतों में कितना बदलाव हुआ है

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर यहां पहुंचे सोने का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड के भाव के बारे में हम बात करते हैं तो बीते 7 दिनों में सोने ने नया लाइफटाइम हाई लेवल छू लिया है मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर पिछले सप्ताह की शुरुआत में सोने का रेट 93252 रुपए प्रति 10 ग्राम था जो हर दिन के साथ बढ़ता हुआ सप्ताह के लास्ट में 95240 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसी हिसाब से देखें तो इन चार-पांच दिनों के अंदर सोने की कीमत में ₹2000 तक बढ़ोतरी हुई है । महीने की शुरुआत से अब तक अगर हम सोने के रेट की बात करते हैं तो ₹5000 प्रति 10 ग्राम बढ़ोतरी हो चुकी है।

घरेलू बाजार में सोने के भाव

एमसीएक्स की तरह ही घरेलू मार्केट में भी सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट ibga.com के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना सप्ताह की शुरुआत में 93000 पर था .जो सप्ताह के लास्ट दिन 94900 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया.
जिसका सीधा सीधा  मतलब यह हुआ कि इस सप्ताह में सोने के भाव में ₹1900 की तेजी हुई

आईए देखते हैं अन्य क्वालिटी के गोल्ड का भाव।

24 कैरेट सोने का भाव 94910 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

22 कैरेट सोने का भाव 92630 प्रति 10 ग्राम है

20 कैरेट सोने का भाव 84470 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

18 कैरेट सोने का भाव 76880 रुपए प्रति 10 ग्राम है.


14 कैरेट सोने का भाव 61220 प्रति 10 ग्राम है.

यहां बताए गए रेट बिना किसी मेकिंग चार्ज और बिना जीएसटी के दिए गए हैं ।
इनके जुड़ने के बाद रेट में बदलाव हो सकता है। दरअसल इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन हर दिन सोने चांदी के भाव की जानकारी देता है यहां आपके बिना किसी टैक्स और मेकिंग चार्ज के सोने और चांदी के रेट बताए गए हैं.