Movie prime

सोना  1.14 लाख रुपए/10 ग्राम, चांदी 1.35 लाख/किलो के स्तर पर , देखिए आज 22 24 कैरेट सोने का रेट

 

सोने-चांदी की कीमतें फिर
नए रिकॉर्ड पर हैं।  जयपुर में शुद्ध सोना 900 रुपए महंगा होकर 1,14,200 रु. और 22 कैरेट जेवराती सोना 950 रु. की तेजी से 1,06,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया।

 चांदी भी 2,100 रुपए की छलांग लगाकर 1,35,700 रुपए प्रति किलो पहुंच गई।
 सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अनुसार, 31 दिसंबर 2024 को जयपुर में शुद्ध सोना 78,300 रुपए/ 10 ग्राम और चांदी 88,400 रुपए/ किलो थी। 

इस साल सोना 45.86% तथा चांदी 53.61% महंगी हुई है। 

सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के उपाध्यक्ष मनीष खूंटेटा के मुताबिक, केंद्रीय बैंकों द्वारा खरीद और ईटीएफ में निवेश मांग से सोने
का वैश्विक मूल्य 3,728 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच गया।