Movie prime

सोने चांदी के रेट हुए कम, 24,22,18 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का ताजा रेट

सोने चांदी के रेट हुए कम, 24,22,18 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का ताजा रेट
 

 सोने की कीमतों में कुछ कमी आई है। सोने की कीमत 93 हजार 300 तक पहुंच गई। शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ तो सोने की कीमत 93 हजार 353 थी। वैसे उससे एक दिन पहले यानी वीरवार को सोने का भाव 90 हजार 161 रुपये थे। वहीं चांदी में भी 100 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई है। दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 87 हजार 690 रुपये है। यदि हम मुंबई की बात करें तो यहां पर 24 कैरेट सोने की कीमत 95 हजार 500 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 87 हजार 540 रुपये है। कोलकात्ता में 24 कैरेट सोने की कीमत 95 हजार 500 रुपये ही है जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 85 हजार 540 रुपये प्रति दस ग्राम है। 


अलग-अलग शहरों में भाव
यदि हम चेन्नई शहर की बात करें तो यहां पर 24 कैरेट सोने की कीमत 95 हजार 500 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 87 हजार 540 रुपये है। पटना में भी 24 कैरेट सोना 95 हजार 500 रुपये प्रति दस ग्राम तथा 22 कैरेट सोना 87 हजार 540 रुपये ही है। जयपुर में सोने की कीमत कुछ ज्यादा हैं। यहां पर 24 कैरेट सोने की कीमत 95 हजार 650 रुपये तथा 22 कैरेट सोने की कीमत 87 हजार 690 रुपये प्रति दस ग्राम है। 


चीन और अमेरिका के बीच टकराव का पड़ रहा असर
यदि हम अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो यहां पर टैरिफ से काफी हलचल मची हुई है। लगातार अनि​श्चिचता का माहौल बना हुआ है। अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 93 हजार 300 प्रति दस ग्राम है। शुक्रवार को यह कीमत 93 हजार 353 थी। वीरवार को सोने की कीमत 91 हजार 161 रुपये प्रति दस ग्राम थी, लेकिन टैरिफ में उथल-पुथल के कारण शुक्रवार को ही इसकी कीमत 93 हजार 353 रुपये हो गई। दुनिया की दो महश​क्तियां अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ टकराव के कारण निवेशकों का रूझान सोने की तरफ बढ़ रहा है। 


निवेश के लिए सुर​क्षित मान रहे लोग
यदि हम निवेशकों की बात करें तो सभी सोने काे सुर​क्षित मान रहे हैं। आईबीजेए की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार 22 कैरेट सोने की कीमत 91 हजार 110 रुपये प्रति दस ग्राम हैं। वहीं 20 कैरेट सोने की कीमत 83 हजार 80 रुपये हैं। 18 कैरेट सोने का भाव 75 हजार 620 रुपये प्रति दस ग्राम है। इस साल सोने की कीमतों में 20 प्रतिशत का उछाल आया है। 10 ग्राम सोने की कीमत इस साल 16 हजार रुपये तक बढ़ गई हैं। 
30 अप्रैल को एक लाख पार जाने की संभावना
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है। अक्षय तृतीया पर लोग सोने की खरीद करते हैं। ऐसे में इसकी कीमत एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम तक भी जा सकती हैं। विशेषज्ञों ने कहा है कि सोने का भाव अक्षय तृतीय तक बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा।