Movie prime

Today gold silver price : डॉलर में नरमी और वैश्विक तनाव से सोना और चांदी में रिकॉर्ड तेजी

 

पिछले हफ्ते की शुरुआत में दबाव में रहने के बाद चांदी ने आखिरकार मजबूत वापसी की। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक अमेरिकी डॉलर में आई नरमी इसका मुख्य कारण रही। पूरे हफ्ते मजबूत रहने के बाद वीकेंड से पहले डॉलर में मुनाफावसूली देखने को मिली, जिससे कीमती धातुओं को सपोर्ट मिला। इधर, सोने के भाव भी मजबूत रुख में बने हुए हैं।

कमोडिटी बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर किए गए हमलों के बाद भू-राजनीतिक तनाव बढ़ा है। इसी कारण सोने में सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ रही है है और मौजूदा ट्रेंड को बुलिश माना जा रहा है।
 बाजार में आगे भी उतार-चढ़ाव के बीच मजबूती बने रहने की संभावना जताई जा रही है। 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 4508 डॉलर प्रति औंस व चांदी 7987 सेंट रही।

 स्थानीय बाजार में सोना केडबरी 141400 एक दिन पूर्व 140700 
आरटीजीएस 137900 
सोना 22 कैरेट 128700 
चांदी चौरसा 246400
 एक दिन पूर्व 245000 
आरटीजीएस में 247500
 चांदी टंच 246800 रुपए। 
रतलाम | सोना 140950 जेवरात 129111 चांदी 247100 रुपए।