अतंरराष्ट्रीय बाजार में कीमत में आए उछाल से जयपुर सर्राफा बाजार सोना स्टैंडर्ड 2,400 तथा 22 कैरेट जेवराती सोना 2,200 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हो
गया। चांदी में 4,100 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी रही। दूसरी तरफ, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में दिसंबर डिलीवरी डिलीवरी सोना 45.80 डॉलर बढ़कर 4,140 डॉलर तथा दिसंबर डिलीवरी चांदी 0.844 डॉलर की तेजी से 51.170 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही थी। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा अगले महीने ब्याज दर में कटौती की उम्मीद बढ़ने से सोने में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, अमेरिकी श्रम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर में थोक अनुसार सितंबर में थोक मुद्रास्फीति 0.3% बढ़ी है। इससे भी सोने को समर्थन मिला है। निवेशकों की नजर अब फेडरल रिजर्व की अगली बैठक पर है।
सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी, जयपुर के भाव
चांदी (999) 161.6 चांदी रिफाइनरी 161.1 रुपए प्रति ग्राम। सोना स्टैंडर्ड 12,870 रुपए, सोना जेवराती 12,030 तथा वापसी 11,730 रुपए प्रति ग्राम।

