एशियाई कारोबार
में सोने की कीमतों में और गिरावट आई। यह 4000 डॉलर प्रति औंस के नीचे फिसल गया । अमेरिका-चीन व्यापार तनाव में नरमी और फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले निवेशकों की सतर्कता के कारण सोने की मांग घटी है। पीली धातु में मंगलवार को 3 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई और यह दो हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह छुए गए 4381 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर से अब तक सोना करीब 10 प्रतिशत टूट चुका है। विशेषज्ञों के अनुसार वाशिंगटन और बीजिंग के बीच व्यापार समझौते की उम्मीदों ने सराफा बाजार में मुनाफावसूली बढ़ा दी है। भू-राजनीतिक जोखिम घटने से निवेशक अब अन्य एसेट में रुख कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3902 डॉलर प्रति औंस
व चांदी 4591 सेंट रही।
सोना ऊपर में 4019 नीचे में 3885 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 4721 नीचे में 4554 सेंट रही।
स्थानीय बाजार में सोना केडबरी 118500 एक दिन पूर्व 123000 आरटीजीएस 120000 सोना 22 कैरेट 106800 चांदी चौरसा 140000 एक दिन पूर्व 147000 आरटीजीएस में 141500 चांदी टंच 141000 रुपए।
उज्जैन सराफा सोना 24 कैरेट 118500 सोना 22 कैरेट 108600 चांदी 142000 रुपए प्रति किलो ग्राम भाव रहे।
रतलाम सराफा | सोना 118200 जेवरात 108271 चांदी 140500 रुपए।


